समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी डिलिवरी आपरेशन से हुई है .... और मेरी डिलिवरी को डैड मंथ हो gya hai
उत्तर: हेलो डियर आप का PRASHAN अधूरा है कृपया कर इसे पूरा करके लिखिए.बाकी अभी 3 महीने तक अच्छे से REST LE खूब अच्छे से डाइट लें ताकि बच्चे को अच्छे से आपका दूध मिल सके. अपना ध्यान रखें
सवाल: मेरा 9 मंथ सरु हो ज्ञा एच ऑर डॉक्टर ने कह एच की बेबी का सर ऊपर एच .. लास्ट टी.के. पोजिशन सही नि हुई टु आपरेशन करण पड़ेगा . पर मुझे नॉर्मल डिलिवरी चाहिये . क्या करु के डिलिवरी नॉर्मल हो paye
उत्तर: hello
अगर प्रेगनेंसी में उल्टा बच्चा या ब्रीच बेबी है तो उसके सीधा होने के चांसेस बहुत कम होते हैं
ब्रीच बेबी मूवमेंट करते हुए अपने आप कभी कभी सही पोजीशन में आ सकते हैं।
अगर आप अपना सोने का उठने बैठने का पोजीशन सही रखें तो ऐसा हो सकता है।
पीठ के बल कभी ना सोए लेफ्ट करवट सोये।
ज्यादा देर एक ही पोजीशन पर ना रहै
ब्रीच बेबी की पोजिशन बदलने के लिए बच्चे को पेट में ज्यादा जगह देना पड़ता है
डॉक्टर पेट के बाहर से ही अपने हाथों से बच्चे की पोजीशन बदलने की कोशिश करते हैं और इस प्रक्रिया को एक्सटर्नल सैफेलिक वर्जन कहा जाता है
यह प्रेगनेंसी की आखरी हफ्ते में किया जाता है और यह तभी किया जा सकता है जब आपकी ब्लीडिंग नहीं हो रही हो
बच्चे का हार्ट रेट सही हो।
फ्लूइड की मात्रा कम ना हो
प्लेसेंटा गर्भाशय के मुख के पास ना हो।
लेकिन इसके बाद भी इसमें चांसेस कम ही होते हैं इसलिए डॉक्टर ब्रीच बेबी होने पर ऑपरेशन की सलाह देते हैं क्योंकि यह मां और बच्चे दोनों के लिए सेफ होता है।
सवाल: मेरी डिलिवरी 21 जून को आपरेशन से हुई थी मेरी ब्लीडिंग बन्द हो गयी थी पर अभी भि मुझे कवी भि ब्लीडिंग होने लगती है
उत्तर: हेलो डियर डिलीवरी के बाद में हमको ब्लीडिंग कई दिनों तक आ सकती है जब तक हमारा गर्भाशय पहले की तरह आकार में ना आ जाए या पहले जितना सिकुड़ ना जाए तब तक ब्लीडिंग हो सकती है कई बार यह ब्लीडिंग लगातार भी हो सकते हैं और कई बार यह ब्लीडिंग रुक रुक कर भी हो सकती है इसलिए आप घबराइए नहीं आप पौष्टिक आहार लेती रहे ताकि आपको इस ब्लीडिंग से कमजोरी ना हो