समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेम मेरी डिलिवरी को वन मंथ 3 डेज हो गये है मेरी डिलिवरी सी सेक्शन से हुई है क्या मै फिश खा सकती हु
उत्तर: मछली खाने की शौकीन है और अभी-अभी मां बनी है तो इसे ना खाएं मछली में पारा पाया जाता है जिससे दूध पिलाने से बच्चे को भी इसका असर हो सकता है इससे बच्चे को पेट में गैस से परेशानी हो सकती है
ज्यादा मिर्च मसालों को खाने से परहेज करें इससे आपको और आपके बच्चे को नुकसान हो सकता है
खट्टे फल खाने से परहेज करें कई बार तो बच्चे को इससे उल्टी और दस्त भी होने लगते हैं
सवाल: 2 मंथ हो गये है मेरी डिलिवरी को सी सेक्शन से हुई थी क्या मैं रिलेशन बना सकती हु ab
उत्तर: हेलो डियर नहीं डियर अभी आप रिलेशन नहीं बना सकती हैं अभी आप की डिलीवरी सी सेक्शन से हुई है जिसमें अभी आपके टांके भी अरे नहीं होंगे वैसे तो रिलेशनशिप के लिए कम से कम आप 6 महीने तक रुकना ले लेकिन जब तक आप के पीरियड स्टार्ट नहीं हो जाते तब तक आप रिलेशन नहीं बना सकती आपकी हेल्प के लिए अभी ठीक नहीं है धन्यवाद
सवाल: मेरा सी सेक्शन हुआ hai 3 मंथ हो गये .. पर आज मेरी कमर बहोत पेन कर रही है
उत्तर: हेलो डियर
कमर में दर्द केल्सियम की कमी की वजह से होता है इसलिए आप डेयरी प्रॉडक्ट ऑर केल्सियम से भरपुर होने वाले आहार लें
तवे पर अजवाइन को भून लें फ़िर इसे चबकर खाए कमर दर्द में आराम मिलेगा
गर्म पानी में सेन्धा नमक डालकर नहाएं इन उपायों से आपका कमर दर्द कम ना हो तो डॉक्टर से सलाह लें