समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी डिलिवरी सी सेक्शन हुई है 3 मंथ हो गये आब मेरी कमर बहोत पेन कर राही है क्या kre
उत्तर: hello dear
जब आपके baby का जन्म हो जाता है तब उस टाईम भी आपके शरीर में बहुत से परिवर्तन होते है, जिसके कारण आपको कमर और पीथ दर्द की प्रॉब्लम हो सकती है।
प्रेगनेंसी के दौरान आपके गर्भाशय का आकार बड़ा हो जाता है, जिससे मांसपेशियों में खिंचाव होता है, और डिलीवरी के बाद एक दम से मांसपेशियों में आए ढीलेपन के कारण आपको ये परेशानी होने लगती है।
शरीर में हो रहे हार्मोनल बदलाव के कारण भी आपको कमर और पीथ दर्द हो सकता है।
delivery के बाद आपके शरीर में आई कमजोरी के कारण भी कमर और पीथ दर्द होने लगता है
कमर और पीठ दर्द को दूर करने के लिए आप ये उपाय अपना सक्ती है-
आप एक सुखी खुबानी लिजिये ,पांच सूखे आलूबुखारे और
एक सुखी अंजीर लिजिये।
इन तीनो को आपस में मिलाकर रोजाना सोने से पहले आपको इन्हे चबाकर खाना हैं. तीनो को आपस में अच्छे से मिक्स कर लीजिये और दांतो से चबाकर खाये. सिर्फ दो महीने तक रोजाना खाते रहने से आपका पीथ और कमर दर्द बिलकुल ही गायब हो जायेगा. इसको खाने के शुरूआती दिनों में ही आपको आराम महसूस होने लगेगा. फिर धीरे-धीरे आपका पीठ दरद और कमर दर्द बिल्कुल गायब हो जायेगा ।
आप पीथ और कमर दर्द दूर करने के लिये उनकी मालिश सरसो के तेल से भी कर सक्ती है।
सवाल: मेरी डिलिवरी सी सेक्शन से हुई है मुजे क्या खना
उत्तर: आप सी सेक्शन ओप्रशन के बाद पौष्टिक आहार लीजिए।
Khane में आसानी से पचने वाली चीजे ज्यादा लीजिय। jisase pake pet me jyada pressure na pade.
आप अपने khane में अनाज चावल ,दाल, सब्जिया, रोटि, दाहि, अंडा,मछली ये सब ले सकती है।
आप फ्रुइट्स, ड्राई फ्रूट्स भी ले सकती हैं इसमें आपको भरपूर मात्र में प्रोटीन, कार्बोह्य्द्रतेस, विटमिंस, मिनरलस, milenge।
आप पानी खूब पीजिय जिससे आपको दूध भी अच्छा आएगा.
सवाल: मेरा बेबी 15 डिन का है मेरी डिलिवरी सी सेक्शन से हुई है क्या मुझे बेल्ट यूज़ करनी चहेआ क्या
उत्तर: आपरेशन वाली स्थिति में कम से कम एक महीने तक बैल्ट या कठिन व्यायाम से बचें। हल्का योगा कर सकती हैं। अगर सीटबैल्ट की बात कर रही हैं तो भी एक महीने तक किसी भी प्रकार की यात्रा करने से बचें।