समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी डिलिवरी डेट आज की है और मुझे पेन भी नही हो रहा है . अगर आज बेबी नही हुआ तों और कितने दिन वेट कर सकते है .
उत्तर: hello....अधिकांश शिशु गर्भावस्था के 37वें सप्ताह और 41वें सप्ताह केबीच जन्म ले लेते हैं..... शिशु का जन्म अक्सर उनके जन्म की अनुमानित तिथि के एक सप्ताह पहले या एक सप्ताह बाद हो ही जाता है...यदि गर्भ में जुड़वां या इससे अधिक शिशु हों, तो वे इस अवधि से पहले ही जन्म ले सकते हैं.. आप बिल्कुल भि ना
घबराये ... आप अपने डॉक्टर से भी बात कर सकती है ...आपको नैचुरल पेन होना ही अच्छा है आप एक हफ़्ते का इन्तज़ार कर सकती है . यदि टॅब तक पेन नही होगा तों आप डॉक्टर से इंजेक्शन ले सकती है ओके . ऑल द बेस्ट डियर
सवाल: मेरा डिलिवरी डेट 4 मार्च को है लेकिन अभी तक पेन नही स्टार्ट हुआ है
उत्तर: हेलो डीआर आप परेशान ना हो अभी आप की डिलीवरी डेट को काफी समय है और 4 मार्च तक मैं आपको कभी भी लेबर पेन आ सकता है इसलिए आप अभी लेबर पेन आने का इंतजार करें
सवाल: मेरी डिलिवरी डेट 15 feb है अगर 15 feb तक लेबर पेन स्टार्ट नही होता है तो क्या मुझे 15 तारीक को हॉस्पिटल जाना चाहिये या कुछ दिन wait krna चाहिये
उत्तर: ji apko fir hospital jana chahiye...dr.apka checkup krenge or btaynge apko kya krna h