समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी एल.एम.पी. 13 मे 2018 थी मगार अल्ट्रासाउन्ड मि डिलिवरी की डेट 13 मार्च डि हे
उत्तर: हेलो डियर आप के कंफ्यूजन को मैं अच्छे से समझ सकती हूं मगर इसके लिए आप बिल्कुल भी कंफ्यूज ना हो आप के डॉक्टर के द्वारा चेक किए जाने के बाद जो डेट दी गई है वह आपकी ड्यू डेट आगे या पीछे हो सकती है इससे आप बिल्कुल भी ना घबराए और अल्ट्रासाउंड में जो आप की डेट आती है वह आपके बेबी की ग्रोथ के हिसाब से आती है और इस setuation में आप अपने अल्ट्रासाउंड की डेट को ही अपनी ड्यू डेट माने .. ओके डियर टेक केयर
सवाल: मेरी वाइफ की देलिवेरय डेट पन्द्रह एप्रिल थी लेकिन अब अल्ट्रासाउन्ड मे उसकी डेट 21 एप्रिल कैसे बादल सकती hai
उत्तर: हेलो डियर के हिसाब से डिलीवरी डेट ऊपर नीचे होती रहती है 2 हफ्ते का ऊपर नीचे gap रहता ही है इसमें ज्यादा चिंता की बात नहीं है.बाकी 4% बच्चे की अपनी ड्यू डेट पर होते हैं अधिकतर बच्चे यहां से अपनी ड्यू डेट से पहले हो जाते हैं और या फिर अपनी ड्यूटी के बाद होते हैं
सवाल: हेलो .. मेरी डिलिवरी डेट 23 जुन है बट अल्ट्रासाउन्ड के ऍकोर्डिंग मेरी डिलिवरी डेट 13 जुलाइ है ..कोन्सी डेट सही मानी जायेगी
उत्तर: हेलो डियर अल्ट्रासाउंड की जो डेट होती है वह ज्यादा एक्यूरेट होती है क्योंकि वह बच्चे की ग्रोथ के हिसाब से डेट होती है एक्यूरेट कितने हफ्ते हुए हैं बच्चे को उस हिसाब से होती है इसलिए आप अल्ट्रासाउंड की डेट लेकर चली है