समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी डिलिवरी डेट क्या होगी
उत्तर: Dear mam
aap mujhe pehle ye bataye ki aapki lmp aur period date kya hai tabhi mai aapko clear rop se aapki delivery date bata paungi.yaa aap is tareeke se bhi apni delivery date pata kar sakti hai
आप अपने शिशु के जन्म की संभावित तारीख का पता अपनी पिछली माहवारी के पहले दिन से गणना करके लगा सकती हैं। अधिकांश डॉक्टर भी इसी तरीके से शिशु के जन्म की नियत तिथि का पता लगाती हैं।
आपकी गर्भावस्था लगभग नौ महीने और सात दिन तक या फिर 40 हफ्तों तक चलनी चाहिए। इसलिए, शिशु के जन्म की संभावित तारीख जानने के लिए गर्भावस्था की इस समयावधि को अपनी पिछली माहवारी के पहले दिन से जोड़ दीजिए।pregnency का पता चलने के बाद जब आप डाक्टर के पास जातीं हैं, तब ही वह आपकी पीरीयड डेट के आधार पर गणना कर लेती हैं। डॉक्टर यह देय तिथि आपकी गर्भावस्था की फाइल पर लिख देंगी। आप देख सकती हैं कि डॉक्टर ने प्रसव की अनुमानित तिथि या फिर ईडीडी करके देय तिथि hogi
सवाल: मेरी डिलिवरी डेट क्या होगी
उत्तर: डिलवरी डेट---आप अपने बच्चे के जन्म की संभावीत तारीख अपनी पिछली माहवारी के पहले दीन से गणना करके लगा सकती हैं अधिकांश डाक्टर इसी तरह बच्चे के जन्म की नियत तीथि बताते हैं।आपकी गर्भावस्था लगभग 9महीने 7दीन या 40 हफ्तों तक चलनी चाहिए शिशु के जन्म की संभावीत तारीख जानने के लिये गर्भावस्था की इस समयावधि कोअपनी पिछली माहवारी के पहले दीन सेजोड़ दीजिये प्रेगनेंसी का फता चलने के बाद जब आप डाक्टर के पास जाती हैं तब ही वह आपकी पिरीयड डेट के हीसाब से गणना कर लेती हैडाक्टर यह तीथी आपके फाईल पर लीख देती हैआप देख सकती हैं कि डाक्टर नेप्रसव की अनुमानीत तारीख या फिर ईडीडी करके देय तीथी लीखी है।
सवाल: मेरी डिलिवरी डेट क्या होगी
उत्तर: आपकी प्रेगनेंसी लगभग 9महीने 7दीन या 40 हफ्तों तक चलनी चाहिए बच्चे के जन्म की संभावीत तारीख जानने के लिये गर्भावस्था की इन दीनों कोअपनी आखरी mc. डेट के पहले दीन सेजोड़ दीजिये प्रेगनेंसी का पता चलने के बाद जब आप डाक्टर के पास जाती हैं तब ही वह आपकी पिरीयड डेट के हीसाब से जोड़कर कर लेती है डाक्टर यह डेट आपके फाईल पर लीख देती हैआप देख सकती हैं कि डाक्टर ने डिलवरी की अनुमानीत तारीख या फिर ईडीडी करके डेट लीखी है।