समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे को आज टाइम आया मैडम साहब तो मेरा ओवुलेशन डेट कब चालू होगा
उत्तर: हेलो डियर ओवुलेशन का वक्त पीरियड साइकिल पर निर्भर करता है आपका पीरियड साइकिल यदि 28 दिनों का होगा तो उसके हिसाब से आपका ओवुलेशन टाइम 14 दिनों बाद होगा यदि आपका पीरियड साइकिल 30 या 32 दिनों का होगा तो उसके हिसाब से आपका ओवुलेशन टाइम 20 दिन बाद होगा आज की तारीख के हिसाब से आपका ओवुलेशन 26 जून को या 1 जुलाई को होगा अपना ख्याल रखना
सवाल: मेरा ओवुलेशन टाइम कब होगा . मेरी डेट 14 नोवेम्बर है
उत्तर: अक्सर महिलाओं का मासिक धर्म 25 28 और 30 दिनों का होता है जिसमें वह अक्सर 14 दिन सबसे ज्यादा एक्टिव अवस्था में होती है अक्सर औरतों को यह जानकारी नहीं होती कि अंडाणुओं का जीवन 24 से 36 घंटे तक का ही रहता है अगर आपको गर्भधारण करना है तो आपको सेक्स पिरीयेड के बाद 14 दिन के आस-पास ही करना चाहिए इससे इस समय गर्भधारण करने होने की संभावनाएं बहुत अधिक होती है
Take Care
सवाल: मेरा मासिकचक्र 25 डे का है .मेरी मासिक डेट दस मई है तो ओवुलेशन डे कब होगा
उत्तर: हेलो डियर यदि आप का 25 दिनों का मासिक है तो उसके हिसाब से आपका ओवुलेशन पीरियड 12 दिनों बाद हो गा . यानी आप 12 दिनों बाद सेक्स करें तो आप प्रेग्नेंट हो सकती है . अपना ख्याल रखना डियर .