समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी एल एम पी डेट 14 may है तो मेरी डिलिवरी डेट कोन सी होगी ?
उत्तर: हैलो डियर---आपके लास्ट पिरियड डेट 14 म ई के अनुसार आपका डिलवरी 18 फरवरी के आस पास हो सकता है।अक्सर डिलवरी डेट से 8 से 10 दीन उपर नीचे हो सकता है।गर्भावस्था लगभग 9 महीने 7 दिन या फिर 40 हफ्तों के बीच होती है बच्चे के जन्म की अनुमानित तारीख जानने के लिए अपने लास्ट पीरियड के पहले दिन से अपनी प्रेग्नेंसी के बाकी दिनों को जोड़ ले। प्रेगनेंसी कंफर्म होने के बाद आप जब डॉक्टर के पास जाती है तो डॉक्टर आपकी आपकी फाइल में अनुमानी डेट करके आपके पीरियड के पहले दिन के हिसाब से जोड़कर अनुमान लगा लेती है और इसे आप की फाइल पर लिख देती है यह डेट आपकी फाइल पर अनुमानित तारीख EDDकरके लिखा होगा
सवाल: मेरी एल एम पी की डेट 22 दिसंबर है तो डिलेवरी डेट क्या होगी
उत्तर: हेल्लो डीयर
आपका लास्ट पीरियड 22 दिसंबर को आया था तो आप इसमें 7 दिन जोड़ दे और पीछे से तीन महीने निकल देगी तो आपकी डिलीवरी डेट 29 सितंबर 2019 होगी ।लकिन ये केवल एक संभवित डेट है आपकी डिलीवरी इससे पहले भी हो सकती और बाद में भी ।
सवाल: मेरी लास्ट एल एम पी डेट 23 मई थी तो मेरी डिलेवरी डेट किया होगी
उत्तर: हेल्लो डीयर
आपका लास्ट पीरियड 23 मई को आया था तो आप इसमें 7 दिन जोड़ दे और पीछे से तीन महीने निकल डेंगी तो आपकी डिलीवरी डेट 2 मार्च 2019 होगी ।लकिन ये केवल एक संभवित डेट है आपकी डिलीवरी इससे पहले भी हो सकती और बाद में भी ।