समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera baby 3 month 7 days ka h uske hair fall kafi ho rhe h sir k kya karan h
उत्तर: हेलो डियर छोटे बेबी के बाल jhadna कोई गम्भीर बात नही बेबी जब माँ के गर्भ से बहार आता है तो वातावरण चेंज हाॅन की वजह से भी बाल jhadte है आप ऐसे में बेबी को बालों को साफ़ रखें काई बार गंदगी होने से भी बाल jhadate है आप आपने बेबी के बालों मि नारियल तेल हलका गुनगुना करकें बेबी के बालों में मालिश करे इससे बेबी की सर का रक्त संचार होने की वजह से भी बाल नही jhadte है तेल लगाने के बाद बेबी के बालों को komb कर ले इससे भी बाल कम jhadte है
सवाल: mera baby 3 month ka hai mujhe hair fall ho rha h kya kru
उत्तर: hello dear
delivery के बाद बाल बहुत गिरतें है। प्रेग्नेंसी के टाईम diet बहुत बढ़िया होती है लेकिन delivary के बाद शरीर मे कमजोरी आ जाती है जिसके कारन बाल गिरते हैं। अगर खाने पीने पर ध्यान दिया जाए तो समस्या कम हो सकती है। अपने भोजन मे फल और juice, मिल्क product शामिल करें। गुनगुने तेल से मालिश करें। कुछ विटामिन जैसे A और C की कमी से भी बाल गिरते हैं। तो आप उनके लिये डॉक्टर से पूछकर vitamins tablets भी ले सकती हैं।
सवाल: 3 मंथ्स में बेबी का हेयर फॉल होता ह
उत्तर: जी हां बच्चों का हेयर फॉल होता है उनके शरीर में हारमोंस का imबैलेंस बहुत ज्यादा होता है जब वह पैदा होते हैं फिर जब वह डिक्रीस होने लगते हैं तब हेयर फॉल होना शुरू हो जाता है यह पीरियड जो है वह 1 महीने के अंदर खत्म हो जाता है और फिर बच्चे के नॉर्मल बाल आने लगते हैं इसके लिए आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ बच्चे के सिर की मालिश करें और ध्यान रखें बस दैट'से इट
thanks
thanks
thanks