समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा मार्च 21 को डेट आया था रेग्युलर .....ऑर आब एप्रिल 15 को सिर्फ़ 2 दीन पिरियड आया ..क्या में प्रेगनेट हूँ या नही ....किट से चेक किया तो निगेटिव आ रहा हे ..
उत्तर: हेलो डियर अगर किट से चेक करने पर इसमें निगेटिव हो रहा था उसका मतलब है की प्रेग्नेंट नहीं है ऐसे में अगर आपको बीच में मासिक आया है तो उसका मतलब है कि आपको वह मासिक ही आया था , अगर आपको किसी प्रकार का डाउट लग रहा है कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं है आप एक बार कंफर्म करने के लिए डॉक्टर को दिखा दे ।
सवाल: मेम मेरी पिरियड 19 जनवरी की थी मेन आज किइप से चेक किया पर उसमें निगेटिव आया हें पर मेरा पिरियड अभी तक नही आया हें क्या में प्रेग्नेन्ट हु या नही
उत्तर: हेलो डियर आप का लास्ट piriyad डेट 19 जनवरी को हां और प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर आपका रिजल्ट नेगेटिव आ रहा है तो आप ब्लड टेस्ट के द्वारा प्रेगनेंसी का पता कर सकती हैं उसमें यह कंफर्म हो जाएगा कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं
सवाल: मेरा पीरियड जुलाई से नही आया किट से चेक किया पर नेगेटिव आया और अभी तक नही आया क्या करु
उत्तर: 🙏
डॉक्टर से अपने टेस्ट करायें , टेस्ट से आपको पता लग जाएगा की आपको पिरियड रेग्युलर क्यू नही है , डॉक्टर आपके पिरियड रेग्युलर करने के लिय आपका इलाज करेंगी , . आजकल ये बहुत कॉमन हो गया है , पिरियड टाइम मे ना आना और उसकी वजह से कन्सिव करने मे प्रॉब्लम आना , पर ये कोई ऐसी बिमारी नही है जो ठीक ना हो पाये आप बस अपनी लाइफ स्टाइल बदले , रोज सुबा और शाम 30-30 मिनट वॉक और थोडा़ एक्सरसाइज करे , वज़न जयाद है तो कम करे. आप कन्सिव कर लेंगी .
Take care💐