समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mem mera period 26nov ka tha jo ki nhi aya maine check kiya tha tab ek dark line thi aur ek halki line thi aur aaj check kiya to ek hi dark line show hue esa kyu hua plz reply
उत्तर: dearआपने जल्दी चेक कर लिया है सही रिपोर्ट 15 दिन के बाद आती है आप 10se 12 दिसंबर के समथिंग फिर से चेक करें तो सही रिपोर्ट आ जाएगी|
सवाल: Mrei prieod 10July ko aaya tha par ab 10august ko nhi aaya To Main U. P. T ki or usme ek line dark red aai or dusri ekdam fent aai ekdam normali line hai To fir pregnant hu ya nhi
उत्तर: अगर आप प्रेग्नेंट होते हो तो दोनों लाइन डार्क गुलाबी रंग की दिखाई देनी चाहिए इसके लिए प्रेगनेंसी टेस्ट हमें सही समय पर करना बहुत जरूरी होता है अगर समय सही नहीं होता तो इसके वजह से रिजल्ट गलत आ सकता है
प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको आपके पीरियड मिस हुए दिन से कम से कम 10 या 12 दिन रुक kar aapko प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए क्योंकि इस दौरान यूरिन में HCG का लेवल बहुत ज्यादा होने के कारण रिजल्ट सही आता है एचसीजी यूरिन में पाए जाने वाले aisa हार्मोन है जिसकी सहायता से हम अपना प्रेगनेंसी पता कर सकते हैं अगर आप अपना प्रेगनेंसी टेस्ट करने में बहुत जल्दी करते हैं तो कभी-कभी रिजल्ट सही नहीं आता क्योंकि उस टाइम आपके यूरिन में एचसीजी का लेवल बहुत कम होता है जिसकी वजह से कभी-कभी हमें नहीं देती रिजल्ट भी मिल सकते हैं
सवाल: मेरा पीरियड 12 जून को आया था और एम थाइरॉइड पेशेंट भी हूँ अभी मैंने टेस्ट किया था घर पर तो एक लाइन डार्क और एक लाइन हल्की आई ह क्या रिजल्ट ह प्लीज क्लियर करे
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय में थाइरोइड के होने से हार्मोन में असंतुलन होने के वजह से आपको कई तरह से प्रभावित करता है
थाइरोइड के चलते आपके होने वाले बेबी पर भी फर्क पड़ सकता है आपके बेबी के विकास में बाधा भी पैदा हो सकती है , आपको भी परेशानी हो सकती हैं इसलिए आपको हमेशा डॉक्टर की निगरानी में रहना चाहिए , जैसी डाइट बताते हैं खाने के लिए आप वैसी ही देत ले , डॉक्टर जो भी सजेस्ट करे आप वैसा ही करे