समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hello mam mere delivery ko 1 month ho gye hai..or mere aaj subha se back side ke uper ke hisse mai bht pain hora hai bethne mai uthne mai plz mujhe batao mai kya kru jisse pain thik ho jaye????
उत्तर: hello dear
जब आपके baby का जन्म हो जाता है तब उस टाईम भी आपके शरीर में बहुत से परिवर्तन होते है, जिसके कारण आपको कमर और पीथ दर्द की प्रॉब्लम हो सकती है।
प्रेगनेंसी के दौरान आपके गर्भाशय का आकार बड़ा हो जाता है, जिससे मांसपेशियों में खिंचाव होता है, और डिलीवरी के बाद एक दम से मांसपेशियों में आए ढीलेपन के कारण आपको ये परेशानी होने लगती है।
शरीर में हो रहे हार्मोनल बदलाव के कारण भी आपको कमर और पीथ दर्द हो सकता है।
delivery के बाद आपके शरीर में आई कमजोरी के कारण भी कमर और पीथ दर्द होने लगता है
कमर और पीठ दर्द को दूर करने के लिए आप ये उपाय अपना सक्ती है-
आप एक सुखी खुबानी लिजिये ,पांच सूखे आलूबुखारे और
एक सुखी अंजीर लिजिये।
इन तीनो को आपस में मिलाकर रोजाना सोने से पहले आपको इन्हे चबाकर खाना हैं. तीनो को आपस में अच्छे से मिक्स कर लीजिये और दांतो से चबाकर खाये. सिर्फ दो महीने तक रोजाना खाते रहने से आपका पीथ और कमर दर्द बिलकुल ही गायब हो जायेगा. इसको खाने के शुरूआती दिनों में ही आपको आराम महसूस होने लगेगा. फिर धीरे-धीरे आपका पीठ दरद और कमर दर्द बिल्कुल गायब हो जायेगा ।
आप पीथ और कमर दर्द दूर करने के लिये उनकी मालिश सरसो के तेल से भी कर सक्ती है।
सवाल: helo mam, mujhe baccha nhi rukta tha ,phir doctr se puri baat btai phir vo dwa chalu kr di ab mai prgnent hu mera 3mhina chal rha hai daily dwa khati hu aur hapte m 1baar enjeksn lgta hai, es time mujhe bahut ulti ho rha tha khana nhi pachta tha ulti ho jata tha phir doctr dwa di hai khati ab ulti nhi ho rhi hai ,lekin 1 problm ho gyi hai toilet nhi ho rha hai aaj 3 din ho gya aisa kyo ho rha hai doctr boli hai pet k liye koi dwa nhi khana hai kya kru plzz btaye
उत्तर: thik h
bilkul tension n le.doctor ko follow kre
khush rho,sb acha hoga