समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मेरा 4 मंथ शुरू है अभी उल्ट्रासाउंड से डॉक्टर ने बताया की मेरा बेबी की वज़न कम है ग्रोथ बरबार नही हो रही प्लिज़ मुझे कोई बँटाइए की मै क्या करु जिससे मेरे बेबी का वेट अछां हो
उत्तर: आप गर्भ में बच्चे का वजन बढ़ने के लिए ज्यादा प्रोटीन वाली खुराक ले. जैसे दूध , दही , छाछ , लस्सी , घी , मक्खन , चीज़ , पनीर , टोफू , अंडे , मछली , स्प्राउट्स , सभी हरी सब्जिया , ब्रोक्कोली , सभी प्रकार की दाल वगेरा. पानी ज्यादा पिए.
सवाल: मेरा वजन कम हो गया है पहले की अपेक्षा इस से कोई दिक्कत तो नही
उत्तर: हलों डियर आपको पहले की अपेक्षा अगर वेट कम हो रहा है तो ये परेशानी वाली बात हो सकती है इससे आपके हाॅन वाले बेबी का सही तरीके से विकास होने में परेशानी हो सकती है इसलिए आपको अपना अच्छे से खयाल रखना चाहिये इसमें आपको अच्छी सी एक अच्छी deit ले जिससे आपका और आपके बेबी का अच्छे से वेट बढ़ सकता है प्रेग्नेंसीय में कम से कम 10 से 12 किलो वजन बढ़ना बहुत जरूरी है इसके लिए आप ये सब खा सकती है
गर्भावस्था में चाय-कॉफी के बजाय दूध, फल और सब्जियां खूब लें। तला भुना खाने से बचें। प्रोटीन वाली चीजें खाये जैसे अंडा सोयाबीन पनीर खाती रहे आप अपनी प्रेग्नेंसीय में खाने में फोलिक एसिड कैल्शियम आयरन जिंक प्रोटीन फॉस्फोरस , विटामिन डी और ओमेगा 3 का होना जरुरी होता है | इन तत्वों को लेने से खून में हिमोगलिबिन बढ़ता है।
आप अपनी प्रेग्नेंसीय में हरी पत्तेदार सब्जियां, मटर, फूलगोभी, शिमला मिर्च, बादाम, काजू, मूंगफली, तरबूज, केला व संतरा खाएं और रोज नारियल पानी भी पीती रहे । इनके अलावा पालक, चुकंदर, ब्रोकली ,शलजम कद्दू राजमा दाले , दही, फैट फ्री मीट , अंडे का सफ़ेद भाग , दूध-मट्ठा, पनीर, सोयाबीन, बीन्स, और साबुत अनाज लें , रोज सुबह अंकुरित चना या सोयाबीन खाये ,रोज फल , जूस , बादाम ,अखरोट भी खाना बहुत जरूरी है इससे बेबी का दिमाग तेज होता है
अगर आप नॉन वेज भोजन खाती है तो आप प्रेग्नेंसीय में मांस, अंडा, मछली शामिल करना चाहिए क्योंकि ये सब प्रोटीन, आयरन और जिंक होता है जो आपके स्वास्थ्य के लिय और आपके बेबी के लिए अच्छा है आप ये सब खाये आप स्वस्थ और हेल्थी हो जाएगी और आपका बेबी भी स्वस्थ हो जाएगा
सवाल: मुझे दूध पीने का मन नही करता और भूख भी कम लगती है क्या करु
उत्तर: भले ही आपको भूख लगे या न लगे आप समय पर, पोषक आहार लीजिए क्योंकि यह आपके और आपके बेबी के लिए बेहद जरूरी है। भले ही आपका मन खाने का न कर रहा हो, लेकिन जब आप एक बार धीरे-धीरे खाना शुरू करेंगी तो आपको भूख का अहसास भी होने लगेगा। साथ ही अपने आहार में ऐसी चीजों को भी शामिल कर लीजिए जिनसे आपकी भूख बढे
प्रेग्नेंसी के दिनों में भूख बढ़ाने के लिए यह सबसे खास टिप्स है कि गर्भवती महिला एक साथ भोजन न करके थोड़ी - थोड़ी देर पर कुछ - कुछ खाती रहें।
गर्भावस्था के दिनों में हल्का व्यायाम करें, इससे भूख में बढ़ोत्तरी होगी। व्यायाम करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
गर्भावस्था के दिनों में हेल्दी स्नैक्स खाएं। इनके सेवन से गर्भवती महिला की भूख में वृद्धि होती है और पाचन क्रिया में भी सुधार आता है।
गर्भावस्था के दिनों में अगर आप एक ही प्रकार का भोजन खाकर तंग आ गई है तो कुछ नया ट्राई करें, बस वो भोजन ऐसा हो, जो आपको और आपके बच्चे को ताकत दें। फूड के स्वाद और सूरत में बदलाव आने से खाने का मन करता है।