समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: meri beti dudh pite hi potti kar deti hai aisa kyu plz help
उत्तर: डियर ..यदि आपका शिशु केवल स्तनपान ही कर रहा है, तो वह हर बार स्तनपान के बाद मल त्याग कर सकता है या फिर यह भी हो सकता है कि वह सप्ताह में केवल एक बार ही मल त्याग करे.. ये दोनों ही स्थितियां सामान्य है..अगर, शिशु हर बार स्तनपान करने बाद मल त्याग इसलिए करता है, क्योंकि जब उसका पेट भर जाता है, तो दूध उसके पाचन तंत्र को उत्तेजित करता है. इससे शिशु को मल त्याग करने की तीव्र इच्छा होती है. ओके
सवाल: मेरा बेटा 3 साल का है वो जब भी दूध पीता है उल्टी कर देता है ऐसा क्यों
उत्तर: हेलो डिअर अब आप बेबी को सिंपल दूध न दे कर थोड़ी वेरायटीज में दूध दे सकती हैं जैसे की बनाना शक,चिकू शक,मंगो शेक ेट्स ऐसे दीजिये बेबी ज़रूर पीयेगा आप कोशिश करें और आप बेबी की डाइट में दूध तथा दूध से बनी चीज़ें जैसी की दाहि, मशेद पानीर,चेसे आदि भी दे सकती हैं क्यूंकि ेस आगे में बच्चे को बहुत कैल्शियम की ज़रूरत होती है
सवाल: ही मेरा बेटा दूध पीते ही पॉटी कर देता है to कोई प्रॉब्लम नहीं है ना
उत्तर: अगर आपका बेबी फीड karte टाइम पॉटी kr देता h to यह नॉर्मल h..और अगर बच्चा फीड karte टाइम पूरी करता h to उससे pta चलता h की उसकी हेल्थ ठीक h