समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: आज मेरा बेबी बहुत काम मुवमेंट कर रहा है मुझे 9 मंथ छाल रहा hai
उत्तर: hello dear
प्रेगनेन्सी में बेबी मुवमेंट कम ज़्यादा हो सकते है। परेशान ना हो। जैसे जैसे बेबी की ग्रोव्थ बढ़ती जाती है बेबी को मोवेमेंट करने के लिए प्रॉपर स्पेस नही मिल पाता है।और उसकी मोवेमेंट कम हो जाती है।हाँ अगर दिन मे 10बार से कम बेबी मोवेमेंट करे तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लीजिए।
सवाल: मेरा बेबी ulta हो गया है मेरा 8 मंथ सरु हो chuka है क्या karu
उत्तर: हेलो डियर
ऐसा होता है बेबी उलट है मतलब बच्चे का सर ऊपर है और पैर नीचे ऐसी सिचुएशन को ब्रीच पोजिशन कहते है ब्रीच पोजीशन की डिलीवरी में शिशु का सर आखरी में निकला जाता है। इस कारन उसको निकालने में दिक्कतें आती है। ऐसे में कभी कभी अम्बिलिकल कॉर्ड गले में लपट जाती तब डॉक्टर सी सेक्शन से डिलिवरी करवाते है . कभी कभी समय आने पर बच्चे अपनी सही पोजिशन में आ जाते है बच्चे अन्दर मूव करते रहते है आप घबराये ना पॉजिटिव रहें सब अच्छा होगा आप अपना हेल्थी डायट लेती रहें और pani खूब पीये स्ट्रेस ना ले
सवाल: मेरा 7 मंथ सरु हुआ है बट बेबी मुवमेंट बहुत काम पाट छलता हओ
उत्तर: 16 से 22 सप्ताह के बीच बच्चे का मूवमेंट होने लगता है लेकिन यह मूमेंट इतना हल्का होता है कि जल्दी समझ में नहीं आता है इसके लिए जब आप आराम करने को लेटे तब शांत वातावरण में बच्चे की हलचल को महसूस कर सकती हैं यह बिलकुल वैसी ही होती है जैसे एक तितली फड़फड़ाती है।
लेकिन 7 वे महीने में बच्चे का मुवमेंट अच्छे से पता छलता है आप बच्चे की धड़कन को डोपलर से सुन सकती है अगर कोई डाउट हो रहा है वैसे बच्चा हर 3 घण्टे में 8 से 10 बार मुवमेंट करता है .