समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा एच.बी. 10.1 है क्या ये सही हें मेरा 8 मंथ चालू है .
उत्तर: प्रेगनेंसी में हीमोग्लोबिन ९. ५ से १४ तक होना चाहिए. इस हिसाब से आपका हीमोग्लोबिन सही है. आप उसे मेन्टेन रखने के लिए गाजर टमाटर पालक बीटरूट अनार अंजीर खजूर ये सब आयरन वाली खुराक ले.
सवाल: मेरा वज़न 40 के.जी. है. प्रेगनेंसी के पहले मेरा वजन 32 के.जी. था तो क्या ये वज़न सही hai
उत्तर: जब आप प्रेग्नेंट होते हैं उसके बाद से एक वूमेन का वेट गेन 10 से 15Kg बढ़ सकता है ..यह नॉर्मल होता है इतना तो वेट गेन करना ही चाहिए ...बॉडी का वेट हाइट पर डिपेंड करता है
इन दोनों के रिलेशन से ही सही मेजरमेंट निकाला जा सकता है
सवाल: माई सिक्स मंथ प्रेग्नेन्ट हु मेरा वज़न 60 के.जी. है क्या ये सही hai
उत्तर: hello....
नॉर्मल डिलिवरी के लिये 40 weeks mei आप का वेट आप के नॉर्मल वेट का 10 से 15 के.जी. तक बढ़ना अच्छा होता है . ऑर नॉर्मल डिलिवरी के लाइए भि ये हाइ आदर्श वेट माना जाता है .
ओके ...take care....