समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे आज सुबह हलका sa ब्लड का निशान आया है कोई प्रॉब्लम तो नही है ना
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में थोड़ा सा ब्लड आना है नॉर्मल है क्योंकि प्रेगनेंसी में शरीर में हारमोंस बदलाव के वजह से सब चेंज हो जाता है इसीलिए आप घबराइए मत . लेकिन डियर अगर आपको ब्राउन स्पॉट ए ब्लड ज्यादा जा रहा हो तो आप डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हो . ख्याल रखिए डियर .
सवाल: मैम आज मुझे हल्का सा रेड्डी डिस्चार्ज हो रहा है कोई प्रॉब्लम तो नहीं है
उत्तर: हेलो डियर . प्रेग्नसी में सुरुवति दिनों में हर्मोन्स की चेंजेज की वजह से यह होता है डियर . लेकिन अगर ज़्यादा ब्लडिंग हो रही हो तो एकबार डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले डियर ताकि आपको कोई परेशानी ना हो ..
सवाल: मेरा 4 वीक चल रहा है आज सुबह वाश रूम मे हलका सा रेड कलर का कुछ दिखा
उत्तर: Hello dear
आप परेशां मात होइये। जब भी ब्लड की बात हो तो दर लगता है। मैं समझ सकती हूँ आपको भी टेन्शन होगी ।पर आप टेन्शन मात लीजिये।
प्रेगनेंसी के दौरान अगर प्रेगनेंट लेडी को थोड़े थोड़े स्पॉटिंग है ,थोड़ी ब्लीडिंग होती है तो बहुत ही नॉर्मल बात है .इसमें बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए .अक्सर बहुत से प्रेग्नेंट लेडीज को ऐसा होता है और किसी को नहीं भी होता है .
अगर आपको लग रहा है कि ब्लीडिंग बहुत ज्यादा होने लगी है तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
आपको प्रेगनेंसी में को थोड़ी बहुत ब्लीडिंग हो रही है तो उसका बहुत बड़ा कारण हारमोंस का बदलना होता है .
पीरियड्स कंट्रोल करने वाले हारमोंस में बदलाव के कारण भी प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में ब्लीडिंग हो सकती है.
Ya fir जब बिल्डिंग गर्भावस्था में शुरुआती दिनों में होती है इसमें fetal इन प्लांट होता है इसे इंप्लांटेशन ब्लीडिंग भी कहते हैं .
कभी-कभी महिलाओं की योनि में इन्फेक्शन होने की वजह से भी स्टार्टिंग एक दो महीनों में ब्लीडिंग होती है बहुत नॉर्मल है .
अगर आपने कोई शारीरिक संबंध रखा है गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में तो भी आपको इस वजह से थोड़ी सी बिल्डिंग हो सकती है.
आप को अगर लिटिल ब्लेडिंग हुई है तो नार्मल है। फिर भी थोड़ा आराम करे।जयादा काम मात रहिये। आपने ध्यान रखे । पौष्टिक आहार ले। एप्पल खूब खै।
कगेर ब्लीडिंग ज्यादा है तुरंत डॉक्टर को दिखाए ।सब ठीक होजाएग।