समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेडम मेरा 2 मंथ छाल रहा है लेकिन pairo मि bahut pain hota hai kabhi kabhi
उत्तर: हेलो डियर, प्रेगनेंसी के दौरान बॉडी मे काफी सारे हार्मोन चेंजिंग के कारण कमर में, दर्द पैरों में सूजन होना, वोमित होना ,खाना ना अच्छा लगना नॉर्मल है l
आप अपने body posture का ध्यान रखें खास करके अपने लोअर बॉडी पोस्टर का ध्यान रखें|
ज्यादा देर खड़े ना रहे,जहां भी बैठे ध्यान से बैठे ,एक ही पोजीशन पर काफी देर तक नहीं बैठना है| एक ही पोजीशन पर काफी देर तक खड़े बैठे रहने से भी स्वेलिंग आती हैl
daily थोड़ी देर मेडिटेशन, वॉक करना करना bi हेल्पफुल होता है|
जब भी आप सोने जाए सोने से पहले गरम पानी में सेंधा नमक डालकर अपने पैरों को 15 से 20 मिनट उस पानी में रखिए इससे आपके पैरों में आई सूजन और दर्द दोनों में भी काफी आराम मिलेगाl
कोशिश करें लेफ्ट साइड करवट करके सोने की,pillow का इस्तेमाल करें|
सवाल: मेरा 6 वीक छाल रहा हि .. मज़े आज यूरिन की जागा पे आन्दर दरद हो रहा हि ...क्या करु
उत्तर: हैलो डियर--
यह परेशानी ज्यादातर प्रेगनेंसी में महिलाओं को होता ही है।यह दर्द गर्भाशय में बच्चे के बढ़ने के कारण पड़ने वाले दबाव के कारण योनि और उसके आसपास दरद और खिंचाव होता है।कभी-कभी मांसपेशियों और हड्डियों पर पड़ने वाले दबाव के कारण योनी में दर्द के साथ सूजन भी हो सकती है यह दर्द बच्चे के जन्म के साथ ही खत्म हो जाता है।आपको इस स्थिति में अधिक से अधिक आराम करना चाहीये।जादा खडे़ रहने चलने और सिढी़ नही चढ़ना चाहीये।अधिक हसहजता या दरद होने पर एक बार डाक्टर से कंसल्ट जरुर कर लें।
सवाल: मेरा सावाल ये है की मेरा कॉन्स वीक है या कॉन्स मंथ छाल रहा hai
उत्तर: हेलो डियर , आपको अपने बेबी का वीक और मंथ जानने के लिए आपको अपने बेबी का मासिक की लास्ट मंथ बताना होगा उसी के हिसाब से आपको अपनी प्रेग्नेन्सी का मंथ और वीक पता चल सकेगा !