समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा 8 मंथ chal rha h क्या me travel kr skti hu
उत्तर: 8 month kiप्रेगनेंसी के दौरान किसी भी प्रकार की यात्रा करना सही होता है अगर आपकी सारी रिपोर्ट बिल्कुल ही नॉर्मल है और किसी प्रकार का कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं है ,तो भी आप अपने डॉक्टर से इस संबंध में अप्रूवल ले, इसके पश्चात ही आप कार, बस, train किसी से भी यात्रा कर सकते हैं ,क्योंकि आपका डॉक्टर आपकी बॉडी की स्थिति को अच्छी तरह समझता है और आपकी यात्रा आपके के लिए कितना सही है या नहीं उसके बारे में आपको सही सलाह दे सकता है|
सवाल: क्या में प्रेग्नेंसी में फ़ास्ट फूड खा सकती हूँ मेरा 6 मंथ चल रहा ह
उत्तर: हेलो डियर ऑफ फास्ट फूड खा सकती हो मगर डेली बेसिस पर नहीं , महीने में एक या दो बार से ज्यादा मत खाइए गा क्योंकि फास्ट फूड कोई हेल्दी ऑप्शन नहीं होता है जितना ज्यादा हो सके हेल्दी डाइट लीजिए ताकि आपकी और आपके बच्चे की ग्रोथ अच्छे से हो , या फिर आप फास्ट फूड में कुछ ऐसे ऑप्शंस देख लीजिए जो कि थोड़े हेल्थी होते हैं जिनमें ज्यादा मात्रा में सब्जी वगैरह पड़ी होती है बहार का चाइनीस खाना है वाइट कीजिएगा क्योंकि चाइनीस के अंदर अजीनोमोटो होता है जो कि प्रेगनेंसी के लिए अच्छा नहीं होता है
सवाल: मैम मेरा 5 दैन मंथ चल रहा ही क्या में 5 आवर्स को ट्रैवेलिंग कर सकती हूं बॉय कार ??
उत्तर: है, आप जरूर ट्रवेल कर सकती है, अगर आपको कोई प्रॉब्लम ना हो ..बस अपने आराम का पूरा ध्यान रखे