समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 37 वीक चल रहा है और पेट मे दर्द बना रहता है कोई ऊपाय बताये
उत्तर: हाय डियर प्रेगनेंसी के आखिरी समय में आपके पेट का आकार बढ़ने लगता है और बच्चा भी ग्रोथ करता है जिसकी वजह से आपकी मांसपेशियां खींचती है और दर्द होने लगता है तो यह होना नॉर्मल बात है इसमें घबराए नहीं बस आप अपने प्रेगनेंसी को थोड़ा इंजॉय करें और यदि आपको लग रहा है क्या बहुत ज्यादा दर्द है तो एक बार डॉक्टर से संपर्क जरूर करें !
सवाल: मेरा 7 वा महीना चल रहा है मेरा वेट 70 के जी हो गया है मेरा डिलीवरी टाइम तक कितना वेट और बडेगा मुझे डर लग रहा है और डिलीवरी के बाद कितना वेट काम हो जायेगा प्लीज़ बँटायें
उत्तर: हेलो डियर आप बिलकुल भी चिंता ना कर ें डिलीवरी में भजन हमारे नॉरमल वजन से 10 से 15 किलो तक बढ़ता ही है । किसी किसी का इससे ज्यादा भी बढ़ता है इसमें चिंता की कोई बात नहीं है डिलीवरी के बाद आप एक्सरसाइज करके अपना वेट कम कर सकती है अभी फिलहाल आप अपनी तबीयत पर और आपके बेबी की तबीयत पर ध्यान दें ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहर ने पानी पिए अपने वजन के बारे में अभी ना सोचे डिलीवरी के बाद आप उसे कम कर सकती है इसलिए आप बिलकुल टेंशन ना ले ।
सवाल: मेरा 39 वीक complit हो गये है अभी तक कोई दर्द का पता नही चल रहा कब तक होगा
उत्तर: हेलो डियर किसी को जल्दी डिलेवरी हो जाती हे ऑर किसी को देर से होती हे लगभग 40 विक को प्रेगनेंसी का होता हे यह एक प्रक्रुतिक घटना हे प्रसव की पीड़ा होने पर आप को पाता चल जेएगा इस लिये आप टेन्शन ना ले आप डॉक्टर के कहे अनुसार एक्सर्साइजेज करते रहे jaadu पोछा करते रहीये और चलते रहीये