समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी डिलीवरी हो चुकी है 1मंथ होने वाला है और मेने 2 से 3 बार संभोग कर दिया है क्या इससे मुझे कोई दिक्कत तो नही होगी
उत्तर: डिलीवरी के बाद 2 महीने तक आपको वेट करना चाहिए क्योंकि बॉडी को रिकवर होने में टाइम लगता है और जब बॉडी अच्छे से रिकवर हो जाए तभी आपको रिलेशन बनाना चाहिए अगर आपने बना लिया है और आपको किसी तरह की दर्द या परेशानी नहीं है तो ठीक है लेकिन आप इस बात का ख्याल जरूर रखें
सवाल: हेलो, मेरा पीरियड 23 फरवरी को आया था ,इस बार अभी तक नहीं आया है ,तो क्या में प्रेग्नेंट हो गयी हु ।प्लीज कमेंट करे।
उत्तर: क्या आप पीरियड सही टाइम पर होती है हां तो आप 1 सप्ताह वेट कीजिए उसके बाद नैंसी कीट से चेक कीजिए इससे आपको पता चल जाएगा कि आप हो या नहीं
सवाल: मेरा अल्ट्रासाउंड होना है अप्रैल के पहले हफ्ते में,अगर कोरोना की वजह से नही हो पाया तो क्या सब नॉर्मल होगा?
उत्तर: हाँ डियर अगर आपको कोई प्रॉब्लम ना हो to सब नॉर्मल होगा अगर हल्की si भी प्रॉब्लम हो to Dr. से कंसल्ट कीजिये तुरंत