समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा 32 वीक है बेबी का वेट कितना होना चाहिए
उत्तर: ३२ वीक में बच्चे का वजन गर्भ में लगभग १ किलो ७०० ग्राम के आसपस होता है. किसीका थोड़ा ज्यादा या कम हो सकता है.
सवाल: मेरा 34 वीक चल रहा ह तों बेबी का कितना वेट होना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में 34 वीक में बेबी का वजन 2147 ग्राम होना चाहिए इसमें कुछ कम ज्यादा हो सकता है अपना ख्याल रखना
सवाल: मेरा 26 वा वीक चल रहा ह .... बेबी का वेट कितना होना चाहिए
उत्तर: हैलो डियर-आपकी गर्भावस्था 26 विक है ।तो आपके गर्भस्थ शिशु कि लंबाई 35.6cmऔर वजन लगभग.760g के आस पास होना चाहीये।