समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मैम मेरा बच्चा 1 साल और 1 महीने का हो गया वह मुझे छोड़ कर रहा है और खाना भी नहीं खा रहा हेलो मैम मेरा बच्चा 1 साल का हो गया एक महीना मेरा बच्चा 1 साल और 1 महीने का हो गया है वह वह चैट चैट कर रहा है और खाना भी नहीं खा रहा
उत्तर: हेलो डियर आपके प्रश्न में आपकी परेशानी समझ में नहीं आ रही है कि आप क्या कहना चाह रहे हैं आपका बच्चा 1 साल 1 महीने का है और वह अच्छे से खाना नहीं खा रहा है इसके बाद आपकी समस्या क्या है वह आपके प्रश्न से स्पष्ट नहीं है अगर आपका बच्चा अच्छे से खाना नहीं खा रहा है आप उसको खाना खिलाने का प्रयास कीजिए क्योंकि सभी छोटे बच्चे आसानी से खाना नहीं खाते हैं इसके लिए जब भी आप अपने बच्चे को खाना खिलाएं थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खिलाए जिससे कि बच्चे को खाना खाने में बोरियत ना हो क्योंकि बच्चों का पेट बहुत छोटा होता है इसलिए बच्चे एक साथ बहुत ज्यादा खाना नहीं खाते हैं इसके अलावा आप जब भी बच्चे को खाना खिलाएं तो कोई स्टोरी सुनाएं या फिर कोई पिक्चर दे दीजिए जिससे कि बच्चे का मन खाने में लगा रहे
सवाल: मेरा बेटा 9 महीने का हो गया है वह चल नहीं पा रहा है क्या करें
उत्तर: सभी बच्चों की ग्रोथ एक समान नहीं होती है कुछ बच्चे देर से चलना शुरू करते हैं आप बेबी को दिन में तीन से चार बार सरसों तेल में मालिश कीजिए जिससे कि बच्चे की मांसपेशियां मजबूत होगी |
भोजन में दूध पनीर ,दही, केला, छाछ,ड्राई फल,ग्रीन वेजिटेबल्स आदि शामिल करें ,10 से 15 मिनट प्रतिदिन धूप मे बेबी को जरूर रखें जिससे कि विटामिन d बेबी को मिल सके ,जो की हड्डियों के विकास में सहायता प्रदान करती है , बेबी का हाथ पकड़ कर उसे खुददूरी जमीन पर चलाएं जिससे की बेबी की पकड़ जमीन पर मजबूत होती है बेबी जल्दी चलना सीखते हैं ,घर में बेबी के चलने या खड़े होने के लिए स्पेस बनाएं ,बेबी को स्टूल्स की सहायता से खड़े होने का अभ्यास कराते रहें|
सवाल: मेरा बेबी एडवांस का हो गया है वह मोटा नहीं हो रहा क्या करें
उत्तर: हेलो डियर ,कई बार गर्भवती महिलाओं को कुछ कॉम्प्लिकेशन की वजह से premature मडिलीवरी हो जाती है ic केस में बच्चा बहुत वीक होता है अगर उसकी सही से देखभाल की जय प्रॉपर फीडिंग की जय प्रॉपर मसाज किया जाए सन लाइफ में रखा जाए हाइजीन मेंटेन करके रखा जाए आगे चलकर जैसे नॉर्मल बच्चे होते हैं वैसा ही होगा कोई प्रॉब्लम नहीं रहती बस आपको उसके साथ थोड़ी मेहनत करनी होती है और टाइम टू टाइम अपना भी ज्यादा से ज्यादा feed कर आए जितना आप feed कर आएंगे केयर करेगी आपका बच्चा उतना ही हेल्दी होगाl बस आप हेल्दी डाइट लीजिए ज्यादा से ज्यादा दूध पिए पानी पिए जितना आप हेल्दी डाइट लेंगे आपका बच्चा उतना ही स्वस्थ होगाl