Answer: अपने आखरी पीरियड की पहले दिन को ध्यान कीजिए और उसमें 40 हफ्ते जोड़ दीजिए।
यदि आपकी पिरियड नियमित रहती है और यह हर बार 28 दिन में शुरु हो जाती है,
तों due date सही निकल आती है , और ऐगर नियमित पिरियड नही है तो जन्म देने के तिथि आगे पीछे हो सकती है..
आपके लास्ट डेट के हिसाब से आप 5वीक और 6दिन
की प्रेगनेट है और ड्यू डेट 21 May 2019 के आस पास होगी ..
Anonymous Supergirl
Answer: हेलो डियर , आपकी मासिक की लास्ट डेट अगर 14 ऑगस्ट है और अगर अभी september में आपका मासिक नही आया है और किट से पॉजिटिव शो हो रहा है तो आपको प्रेग्नेन्ट हुए 5 वीक 6 दिन हो रहें है आपको प्रेग्नेन्ट हुए !
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा लास्ट पीरियड 17 मार्च था चेक किया तो रिजल्ट पॉज़िटिव आया मैं ं कितने मंथ प्रेग्नेंट हूँ और मै वर्किंग हूँ किस तरह अपनी देखभाल कर सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर अभी आप का 8 वां हफ्ता चल रहा है जो कि खत्म होने को ही होगा और आपके ड्यू डेट 22 दिसंबर है डियर शुरुआती 3 महीनों में खास ख्याल रखना होता है ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे कि पेट पर प्रेशर पड़े जैसे की सीढ़ियां चढ़ना उतरना भारी वजन उठाना झुकने का काम करना ऐसा कोई भी काम नहीं करें जिससे कि आपको पेट पर परेशानी हो जितना हो सके अभी 3 महीने शुरु के रेस्ट करना चाहिए और बहुत ही हेल्दी डाइट लेना चाहिए डॉक्टर के कहे अनुसार चलें टाइम से अल्ट्रासाउंड करवाते रहे उनकी बताई गई दवा को टाइम से लेते रहें अच्छे से अपनी प्रेगनेंसी को एंजॉय करें ऑल द बेस्ट
सवाल:मेरा लास्ट पिरियड 14 नोवेम्बर को था मैंने 23 देसमवेर को चेक किया था पॉजिटिव आया . तो मुझे कितना टाइम का गर्भ हें ..
उत्तर: हैलो डियर-वर्तमान समय में आपको कौन सा विक और मंथ चल रहा है जानने के लिए अपने लास्ट पीरियड के पहले दिन से अपनी प्रेग्नेंसी के बाकी दिनों को जोड़ लेने से सही डेट का अनुमान लागाया जा सकता है।
जैसे कि आपके लिस्ट पिरियड डेट 14 नवंबर के अनुसार अभी आपको दूसरा महीना चल रहा है
Take care