समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: इम प्रेग्नेन्ट मेरा 7 मंथ चल रहा हे .. ड्क्टर ने मेरा प्लेसेन्टा ऊपर हे बताए हे... तो ऊपर प्लेसेन्टा मे नॉर्मल डेलिवरी मे कोई प्रॉब्लम तों nahi aati,??
उत्तर: जि नही ...कोई दीक्कत नही aani chahiye...अगर आपकी पूरी प्रेगनेंसी नॉर्मल है आपके सारे स्कैन रिपोर्ट सब नॉर्मल है बच्चे की ग्रोथ पेट में पानी सब चीज नॉर्मल है तो आपके नॉर्मल डिलीवरी होने के पूरे पूरे चांस हैं.. लेकिन यह कहा नहीं जा सकता कि आखिरी समय में कैसी स्थिति बनती है इसलिए डॉक्टर पहले से ही नहीं कह सकते कि आप की नॉर्मल डिलीवरी होगी इसलिए आप निश्चिंत रहिए और अपने डिलीवरी का वेट कीजिए...
सवाल: क्या लो लाइन प्लेसेन्टा होने पर प्रि मट्युर डिलिवरी होने के चान्स होते हे
उत्तर: कभी-कभी सावधानी नहीं बरतने से आपको बिल्डिंग की परेशानी हो सकती है जिससे प्री mature बेबी होने के चांसेस रहते हैं लेकिन अगर आप ध्यान रखेंगे तो यह कुछ भी नहीं होगा.. Aap positive सोचिए... Placenta एक ऐसा ऑर्गन है जो बच्चे को माता से ब्लड सप्लाई करता है और न्यूट्रीशन पहुंचाता है। इसकी पोजीशन यूट्रस में कहीं भी हो सकती है यह तो ऊपर छतरी के सामान रहेगा या आगे या पीछे या फिर कभी कभी किसी किसी केस में yeh नीचे की ओर भी अटैच हो जाता है।
लो प्लेसेंटा होने की स्थिति में ज्यादातर माताओं को आराम करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि बच्चा जैसे-जैसे ग्रोथ करता है, उसका दबाव प्लेसेंटा पर पड़ता है और आपको कभी भी ब्लीडिंग स्पोटिंग होने की संभावना रहती है। इसलिए हमेशा माताओं को आराम करने की सलाह दी जाती है ।
इस केस में माताओं को ज्यादा झुक कर और ज्यादा देर खड़े रहकर काम नहीं करना चाहिए ज्यादा exertion वाले एक्सरसाइज और योगा और वाकिंग भी नहीं करनी चाहिए।
लो प्लेसेंटा ज्यादातर स्कैन के द्वारा शुरुआती महीनों में ही पता चल जाता है यह प्रेगनेंसी के अंत अंत तक ठीक भी हो जाता है। क्योंकि हमारी यूटरस का साइज़ बढ़ता है और प्लेसेंटा नीचे से साइड की तरफ शिफ्ट हो जाता है।
इसमें घबराने की कोई बात नहीं है इसमें आपको हमेशा नॉर्मल डिलीवरी अवॉइड करने की सलाह देते हैं क्यूकी प्लेसेंटा सर्विक्स को कवर करके रखता है और नॉर्मल डिलीवरी के केस में बच्चा पहले निकलना चाहिए उसके बाद प्लेसेंटा लेकिन लो प्लेसेंटा के केस में प्लेसेंटा पहले होता है और बच्चा बाद में इसलिए हमेशा सी सेक्शन करने की सलाह दी जाती है।
डॉ इस समय पर इंटर कोर्स करने से भी हमेशा मना करते हैं पूरी प्रेगनेंसी में आपको अपना खास ध्यान रखना पड़ता है अब ज्यादा हैवी सामान भी नहीं उठाई है आराम कीजिए और पौष्टिक आहार लेते रहिए हल्की वॉक कर सकते हैं।
सवाल: मेरा लो lye प्लेसेन्टा बताया है कब तक प्रोब्लेम रहेगी .. बेड रेस्ट कब तक करें
उत्तर: लौ लाइंग प्लेसेंटा घबराएं नहीं सब्र से काम ले
सरल शब्दों में कहें तो इस तरह के मामलों में गर्भनाल या प्लेसेंटा गर्भाशय के मुंह पर स्थित हो जाता है.. जो कई तरह से खतरनाक साबित हो सकता है... इस तरह के मामले कई बार भारी रक्तस्राव का कारण बन जाते हैं और खतरा पैदा कर सकते हैं ...ऐसी स्थिति में गर्भवती को बेड रेस्ट की सलाह दी जाती है .. आप ज्यादा चले फिर नहीं सदा झुक कर काम ना करें ज्यादा झुक कर सामान ना उठाएं... यह सारे प्रिकॉशंस आप को डिलीवरी तक रखने होंगे
येस इस लिए मुजे सी.एस. टाइम पे करना हे की कोई प्रोबलर्म ना आयें बट मुजे कॉन्स वीक में करवाना वो नाई pata