समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा 7 मंथ चल रहा ह और बेबी कम मोमेंट करता ह इस कोइ दिक्कत तो नही हो गी
उत्तर: बच्चे का मूवमेंट दिन में कम से कम 15baar होना जरुरी हैं कभी कभी बच्चे सोते रहते हैं. यदि आपको मूवमेंट मेहसुस नहीं हो रही है तो आप ठंडा पानी पीजिए अपने पेट me हाथ फेरते रहिये...
आप आराम से बेड पर लेट jaye और अपनी baby के मूवमेंट को ध्यान से नोटिस करते रहेंगे। आप कुछ मीठा भी खा कर देख सकती हैं कभी-कभी क्या होता है हमें भूख लगती है इसके कारण बेबी सो जाता है कुछ खाने के बाद बेबी की मूवमेंट में ज्यादा फर्क आता है और ज्यादा हलचल हमें महसूस होती है। इसलिए आप कुछ खाने के बाद अच्छे से अपने पेट को नोटिस करते रहिए।अगर कुछ मूव मेंट ना दिखे तो डॉ को जरूर दिखाए...
सवाल: डॉक्टर मेरा 8 मंथ चल रहा है बेबी कम मोमेंट करता है कोई problum की बात तो नही है
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय के 3 trimester में बेबी का मूवमेंट कम होता है , क्योंकि ऐसे में बेबी का आकार बढ़ने की वजह से बेबी को मूवमेंट करने में ज्यादा स्पेस नही मिल पाता हैं जिसकी वजह से मूवमेंट कम होने लगता है , लेकिन अगर बहुत ज्यादा कम हो तो कुछ मीठा खा ले , या बाई करवट करके सोने से भी बेबी का मूवमेंट अच्छे से होने लगेगा , बेबी का दिनभर में 10 मूवमेंट करे तो ठीक है पर अगर इससे भी कम करे तो डॉक्टर को दिखा दे ।
सवाल: मेरा 9 महीना चल रहा है पर रात को सोते वक्त बेबी मोमेंट ज़्यादा करता है
उत्तर: Dear ye to common bat hui.. or baby agr night m sote waqt kick kr rhi h to aapko isse jra v gjabrane ki jarurt nhi h baby jitna kick krega utna hi acha hota h
baby kick jada hone ka mtlb hi h k aapka baby healthy h