समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा 4 महीना चल रहा है और सर मे बहुत तेज दर्द होता है प्लीज़ मुझे बताये मै क्या करु
उत्तर: सर दर्द का कारन एसिडिटी या तो गैस हो सकता है जो प्रेगनेंसी में बहोत जल्दी हो जाते है. इसके लिए आप खाना एक बार में बहोत सारा न खाये. थोड़ा थोड़ा करके ज्यादा बार खाइये. वाकिंग करे. ज्यादा पानी पिए. ये सब से आपको रहत मिलेगी. आप खाने के बाद आधा चम्मच अजवाइन पानी के साथ ले इससे भी आपको रहत होगी. आप पैर प्रून पपीता अनार भी ले सकते हो. जिससे कब्ज में रहत रहेगी. पतली छाछ ले.
सवाल: कल रात से मेरे सर में बहुत दर्द हो रहा है मुझे क्या करना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर अगर आपको कल रात से सर में दर्द हो रहा है तो आप अपने सिर पर तेल से मालिश करवाई है इसके अलावा अगर आपको इससे आराम नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप डॉक्टर से पूछ कर कोई भी पेन किलर ले सकती हैं इससे आपको आराम हो जाएगा
सवाल: मेरा अभी सातवां महीना चल रहा है मेरे सर मे कल से दर्द हो रहा हे क्या करु
उत्तर: हेलो डियर
प्रेगानन्सी में सर दर्द दूर करने के लिए आप संतुलित और पौष्टिक भोजन खाएं ।
ज्यादा मात्रा में पानी पिए ।
सिर दर्द होने पर सर पर गर्म या ठंडी पट्टी रखें अपने बैठने के तरीके में बदलाव करें ।
सिर दर्द के दौरान आप जब भी नहाए गर्म पानी से नहाए सिरदर्द के दौरान आप ज्यादा से ज्यादा नींद लें और आराम करें ।
सिर दर्द को दूर करने के लिए आप योगा और व्यायाम भी कर सकती हैं।