समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera बेबी month ka hai uski weight bohot kam hai ky karu jisse uska weight bade
उत्तर: बेबी को आप सभी फ्रूट्स दे सकते हो. जो फ्रूट्स सॉफ्ट है जैसे केला चीकू ऑरेंज पपीता वो आप उसे हाथ से मसलकर दो. और जो फ्रूट हार्ड है जैसे सफरजन और पैर उसे आप स्टीम करके दे सकते हो. उसे आप सभी शाकभाजी कुकर में स्टीम करके दे सकते हो. स्टीम करके हाथ से मसल दे. उसे आप रोटी दाल में डुबो कर हाथ से मसलकर दे सकते हो. दाल चावल भी दे सकते हो. बेबी के १२ महीने पुरे होने से पहले उसे नमक मिर्ची शक्कर गुड़ शहद न दे ये बच्चे के लिए अच्छा नहीं है. इसके साथ उसे ब्रेस्टफीडिंग करवाते रहे. बच्चे के १२ महीने पुरे होने तक उसे गाय भैस बकरी का दूध न दे.सब ठीक से खाने पिने से उसे अच्छा पोषण मिलेगा और उसकी ग्रोथ भी ठीक से होगी.
सवाल: डॉ वो खेलता बहुत ह बट जितना खेलता है उससे बहुत कम सोता ह आज तक वो गहरी नींद में सोया ही नहीं
उत्तर: हेलो डियर हर बेबी अलग अलग होता है यदि आपका बेबी सिर्फ खेलने में समय बिताता है तो इसमें कोई भी टेंशन वाली बात नहीं है आपका बेबी तो बहुत एक्टिव है लेकिन बेबी को एक्टिव होने के साथ-साथ भी अच्छे से नींद भी लेनी चाहिए इसीलिए आप बेबी को दिनभर अच्छे से खेलने दीजिए इस वजह से वह रात तक थक जाएगा और अच्छे से नींद ले पाएगा यदि वह दिन में थोड़ी देर सोता है तो आप बिल्कुल भी उसे सोने मत दीजिए ताकि वह रात को अच्छे से नींद ले पाए और आप उसे रात को सोने से पहले हल्दी वाला दूध भी दे सकती है इससे भी बेबी को अच्छे से नींद आएगी क्योंकि नींद भी बेबी की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी होती है अपना और बेबी का ख्याल रखना
सवाल: मेरा बेबी रोता नहीं he par बहुत kam सोता है जगता रहता he ... में क्या करूं के उसकी नींद पूरी हो..... प्लीज कोई उपाय बताओ
उत्तर: हेलो डियर इतनी छोटे बच्चे तो ज्यादा सोते हैं लेकिन बहुत से बच्चों की कच्ची नींद होती है जिसके कारण क्यों नहीं थोड़ी सी भी आवाज आती है या कुछ और भी तो बहुत जल्दी जग जाते हैं तो इसके लिए आप ध्यान दें कि जब भी आप उसे सुलाये तो ऐसी जगह जहां पर ज्यादा आवाज ना जाए दूसरी चीज आप यह देखने की कोशिश करें कि आपके बच्चे का पेट अच्छे से भरा रहता है कि नहीं क्योंकि जब उनके पेट नहीं भरते तब भी वह नहीं सोते हैं
thank u so much
Malish ke bad nahlana jaroori hai kya ???