समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बाबु 5 mahine का है क्या मैं उसे nestogen मिल्क पाउडर पिला सकती हूँ
उत्तर: yes but aap usko cerelac bhi khila skti h din m 2time or namak ki daal bhi khila skti h
सवाल: मेरा बेबी 6 महीने का हो गया है क्या मैं उसे फॉर्मूला मिल्क निप्पल से पिला सकती हूं
उत्तर: जी हां आप उसे बोतल से फार्मूला मिल्क पिला सकती हैं इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है बच्चे को थोड़ी बहुत बाहर के दूध पिलाने की आदत होनी ही चाहिए नहीं तो जब आप बच्चे का दूध छुड़वाया तब वह बहुत ज्यादा प्रेशर में आ जाते हैं क्योंकि उन्हें मां के दूध से लगाव होता है , इसीलिए आप उसे बाहर का दूध पिलाने की आदत भी डाले लेकिन हाइजीन का प्रॉपर ध्यान रखें
सवाल: मेरा बेबी 6 मंथ का हो गया है अभी तक मेरा बेबी मदर फीड करता है मैं अब उसे कौन सा मिल्क दू ?
उत्तर: हम हमेशा आपको बताते हैं बच्चा अगर 1 से लेकर 6 महीने तक का है तो से बाहर की कोई चीज न द
यहां तक कि उसे गाय का दूध भी ना दे
पानी भी ना पिलाए
उसे बाहर की कोई भी चीज ना खिलाए
उसे सिर्फ ब्रेस्ट फीडिंग कराएं
मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोपरि होता है
मां के मिल्क में सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे कि विटामिंस मिनरल्स आर्यन कैल्शियम
मां का मिल्क बच्चे के लिए पूर्ण आहार है
6 महीने का पूरा होने के बाद ही आप उसे फार्मूला मिल्क पिला सकते हैं पर डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें