समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी 2 महीने का है उसको खांसी हो गई है प्लीज इसका इलाज बताएं.
उत्तर: हेलो
छोटे बच्चों को खांसी सर्दी के वजह से होती है सर्दी के कारण जब गला और नाक जाम हो जाता है तब बच्चों को खांसी आती है
आप नेबुलाइजर मशीन से घर पर भी बच्चे को नेबुलाइज कर सकती हैं इससे बच्चे के सीने में गले में जमा हुआ कफ बाहर निकलेगा छोटे बच्चों को वीक्स नहीं लगा सकते इसलिए रात में सोते समय अपने सीने में विक्स लगा कर बच्चे को अपने पास सुलाएं विक्स की गर्मी से बच्चे का नाम खुलेगा रूई के फाहे में नीलगिरी का तेल लगाकर बच्चे के सिरहाने में रखें उसकी खुशबू से बच्चे की नाक खुलती हैं और खांसी नहीं आती सरसों तेल से बच्चे की मसाज करें एक चम्मच गुनगुने पानी में हींग को घोल ले और उसे बच्चे के सीने में तलवे में नाभि में पीठ और गले में लगाएं इससे बचे का जमा हुआ कफ गलेगा और खांसी से राहत मिलेगी
सवाल: मेरा बेबी 2 महीने 10 दिन का है उसे कुछ दिनों से खांसी हो रही है कृपया कोई उपाय बताएं
उत्तर: बच्चे को बलगम वाली खांसी है जिसमें बहुत सारा बलगम बन रहा हो तो आप उसे भाप दिलाएं .. बच्चे को एक भाप वाले कमरे में रखें...भाप लेने से उसकी नाक और छाती खोलने में मदद मिलेगी ..बाथरूम में गर्म पानी का शाबर चला ले और बच्चे को अंदर ले कर बैठ जाए करीब 15 मिनट बाहर आने के बाद उसके कपड़े उतार कर सूखे कपड़े पहना दे ...गद्दे का सिरहाना ऊंचा उठा दे कई बार खांसी की वजह से बच्चे को रात भर नींद नहीं आती ...गद्दे का सिरआना ऊंचा उठा देने से बच्चे को सांस लेने में आसानी होगी ...बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराएं इससे खांसी के कारण से निपटने में मदद मिलेगी
सवाल: मेरे बेबी को जुकाम हो गया है निकी घरेलू उपाय घरेलू उपाय प्लीज डॉक्टर बताएं बहुत टेंशन हो रही है
उत्तर: इसके लिए आप सरसों के तेल में चार से पांच कलियां लहसुन की डालकर उसमें थोड़ा सा अजवाइन डालकर उबाल लीजिए और गुनगुने तेल से बच्चे के सीने पर और पैर के तलवों पर मालिश कीजिए इससे उसको सर्दी जुखाम में बहुत आराम होगा इसके अलावा आप खड़ी हल्दी को तवे पर भून लीजिए और पत्थर पर घिसकर उसका लेप बना लें इस लेप को बच्चे के सीने पर लगाइए और पैर के तलवों पर लगाइए इससे भी उसको सर्दी जुखाम में बहुत ज्यादा आराम मिलेगा