सवाल:मेरा बेबी 3 मंथ का हे वो बहुत जयाद डस् कर्ता हे मेरा फीडिंग नाई अता हे इशके लाइए वो बोतल का दूध पित्त हे प्लीज़ टेल मि
उत्तर: हेलो डियर आपका दूध अगर काम आता है तो आप बेबी को फॉर्मूला मिल्क दे और आप बेबी को दूध बोतल से ना देकर कटोरी चम्मच से दे तो अच्छा होगा कई बार bottle की सफाई अच्छी तरह नहीं होने के कारण भी बेबी को दस्त होने लग जाते हैं वैसे तो छोटे बच्चों में 5 से स्टेबल पतली पॉटी होना बिल्कुल नॉर्मल है मगर इससे ज्यादा बार अगर बेबी को पॉटी हो रही है तो आप एक बार डॉक्टर को दिखा दे ..ऐगर आप का दूध कम आ रहा है तों आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते है .. आप ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए दलिया, गाजर ,karonjji, santra ,kaccha papita, meitthi , egg , पालक ऑर बादम का सेवन किसी भी रूप मे कर सकते है .. ऑर अपने बेबी को 6 मंथ तक केवल अपना hi दूध पिलाने की कोशिश करे .. ओके टेक केयर ..
सवाल:मेरा baby का 5 मंथ फिनिश हो गया हे वो 4 या 5 दीन बाद पोट्टि कर्ता हे तो उसे कोई प्रॉब्लम हो सकता हे ?
उत्तर: हेलो डियर
आप परेशान ना हो chhote बेबी कभी कभी 4-5दिन मे पोट्टय करते है ये नॉर्मल है ।क्यूकी बेबी जब तक माँ का दूध पीता है तब तक वेस्ट पदर्थ उसकी बॉडी मे बहुत कम इक्कथा हो पाता है जिस्की वजह से कभी कभी यैसी प्रॉब्लम हो जाती है ।आप उसे आपना दूध पिलाती रहे जिससे बेबी dehydrate ना होने पाये।बेबी की पोट्टय की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आप निम्न उपाय भी अपना सकती हैं
गुनगुने तेल से बेबी के पेट पर clock wise मालिश करिये धीरे धीरे।
एक कपडे को गुनगुने पानी मे डुबोकर बेबी के पेट पर रखे। ये क्रिया 7 से 8 बार करे।
बेबी के पैरो को साइकिल की तरह चलाएं।
इससे बेबी की पोट्टय सही तारीके से होने लगेगी।
सवाल:मेरा बेबी 5 मंथ का एच पर वो अबी पलटते नही एच केवल करवट ही कर्ता ह
उत्तर: हेलो
कुछ बच्चे थोड़ा लेट पलटते हैं।
बच्चा जब लेटे लेटे खेलता रहता है। तब उसको खेल खेल में एक साइड पलटाने कीकोशिश करिए
जैसे बच्चे की कोई खिलौने को उसके किसी एक साइड रख दीजिए बच्चा उस खिलौने को खेलने के लिए पकड़ने की कोशिश में पलटता है
बच्चे को अपनी उंगलियों को पकड़ा कर उठाने की कोशिश करिए बच्चा अपने ताकत से उठने की कोशिश करता है
ऐसे करने से बच्चे अपने सिर को संभालना सीखते हैं और पलटना भी सीखते हैं।
बच्चा जब अच्छे से खेलता रहे तो उसको थोड़ी देर के लिए पेट के बल लेटा दीजिए वह अपने आप सीधा होने की कोशिश करेगा और इस कोशिश में वह पलटना भी सीख जाएगा।