समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो डोक्टर . मेरी अभी 8 महिने चल रहा है . मेन लास्ट वीक अल्ट्रासाउन्ड की थी . मेरा बेबी 1.3 के.जी. है . मुझे हेल्थी बेबी चाहिए. प्लीज़ मुझे इशके लाइए अच्छी टिप्स बतेईये
उत्तर: हेलो डियर
आप बेबी के हेल्थ को लेकर इतना परेसान ना हों क्युकी ज़रूरी यह नही है की आपका बेबी मोटा ऑर हेल्थ हो ज़रूरी यह है की होने वाला बेबी पुरी तरह से स्वस्थ हो मनसिक ऑर सरीर rik हर तरीके से इसलिए आप ऐसी चीज़ें खाए जो आपके बेबी के विकास में फ़यदेम्नद हो जेस की आप पुरी तरह से सन्तुलित भोजन करना चाहिए जिसमें पओस्टिक पदार्थ समिल हो जैसे की दाल हरि सब्जियो बीन्स गोभी मटर पत्तेदार सब्जियो गाजर मुली चुकन्दर ताजे फल ऑर उनके जुस ओट्स दूध पनीर दही इन सभी वस्तुओं को अपने खाने में समिल कर सकती है सुखे मेवे खाए ये सब आपके बेबी के लिए बहुत अच्छे होंगे
सवाल: मुझे बेबी की अच्छी ग्रोथ के लाइए क्या क्या खाना chahiye
उत्तर: आपको पूरी प्रेगनेंसी के दरमियान हेल्दी खाना बहुत जरूरी है| जैसे कि फाइबर वाले फूड, ताजे फल, और ताजे फलों के जूस, नारियल पानी, काजू बादाम किशमिश| फाइबर वाला खाना यानी सारी हरी सब्जियां ब्रोकली बीट गाजर टमाटर इत्यादि| दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पिए और अपने आप को हाइड्रेटेड रखें| दो से तीन गिलास दूध पिए| हो सके उतना घर का बनाया ताजा खाना ही खाएं| बाहर का खाना ना खाएं| जंक फूड ना खाएं|
सवाल: मेरा बेबी सात महीने का हाॅन वाला है पर वो मीयर धूध के अलवा कुछ भी नहीं खा रह है इशके लाइए क्या कड़े की बेबी खाने लगे
उत्तर: हेलो डियर अब आप का बेबी जो की 7 महीने का हो गया है तो अब आप अपना दूध थोड़ा कम करकें बेबी को खाना खिलाने और ऊपर का मिल्क पिलाने की कोशिश करें आपके बेबी को जब भी भूख लगें तब आप अपने बेबी को खाना खिलाये कुछ दिन तो आपका बेबी जरूर परेशान करेगी लेकिन धीरे धीरे आपका बेबी खाना खाने लगेगी और ऊपर का मिल्क पीने लगेगी इशके लिए आपको बहुत धैर्या करने की जरुरत है आप देखेगी की आपका बेबी कुछ दिनों में खाना खाना और मिल्क पीना सिख लेगी ।