समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेra बेबी मुह ढक कर नही सोता पतले कपड़े से भि नही उसे ठण्ड लग जाती है ऑर मछर भि काट लटें है मछर दानि भि नही लगाने देत रोने लगता है
उत्तर: डियर छोटे बच्चे हो चाहे बड़े मुंह ढककर बिल्कुल भी नहीं सोना चाहिए मुंह ढककर सोने की आदत बच्चे को बिल्कुल भी ना डालें अगर मच्छर काटते हैं तो मच्छर आने का उपयोग करें और अगर मछरदानी बेबी लगाने नहीं देता है रोता है तो बेबी के सोने के बाद बच्चेदानी आप लगाएं या फिर आप machar से बचने के लिये कुछ उपाय कर सकती है . जैसे ... आप निम की सूखी पत्तियों से घर मे dhua दे सकती है . अस समय बेबी को बहार ले जायें . नही टु बेबी को साँस लेने मे तकलीफ होगी . लौंग के तेल और नारियल तेल मिलाकर बॉडी मे लगायें . सन्तरे के सुखे छिलके को कोयले के साथ सुलगा ने से भि machar नही आँतें है . तुलसी के रस को बॉडी पर लगायें .. ऑर घर मे गेन्दा के फुल rakne से भि मच्छरों की तदाद काम हो जेगी .. छोटे बच्चों को मच्छरदानी में सुलाना ही सबसे ज्यादा से होता है ओके
सवाल: मेरा बेबी मई मंथ 21 डे का हो gya par वो ना मुह देख्ता ऑर ना palta है बी.एस. रोने माई rahta है माई क्या kru
उत्तर: हेलो डियर आप का बच्चा अभी कितने महीने का है यह मुझे स्पष्ट नहीं पता चला है बाकी डियर बच्चे पलटी मारना चौथे पांचवें महीने में शुरू कर देते हैं, इसके अलावा बच्चा रोता है तो रोने के बहुत से कारण हो सकते हैं या तो हो सकता है कि बच्चे का पेट नहीं भरता हो और यहां पर हो सकता है कि बच्चे को गैस की समस्या हो या पेट दर्द रहता हो कृपया आप अपना अगर आप दूध पिलाते हैं तो gassy चीजें नहीं खाएं जैसे कि गोभी मूली राजमा छोले आदि क्योंकि इन सभी से बचे को प्रॉब्लम होती है और बच्चे बहुत ज्यादा रोते हैं हल्के गुनगुने तेल से बच्चे की पेट पर मसाज कर दिया करें हम को पानी में मिलाकर बच्चे की नाभि के आसपास लगा दिया करें
सवाल: मेरा बेबी 4 मंथ के है ऑर ओ अपनी उगंलियों को मुह मैं डालता है ऑर कपड़े भि भर डाल है क्या करु ?
उत्तर: मेरा बेबीbhi ऐसा hi krta hai