समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा अभी तक बेठ नही पाता मे क्या करू
उत्तर: हेलो डियर कुछ बेबी थोड़ा देर से एक्टिविटी शुरू करते हैं तो अगर आपका बेबी बैठ नहीं पाता है तो आप अपने बेबी को बैठना सिखाने के लिए उसे किसी के सहारे के साथ baithana सिखाएं अपने बेबी के कमर और पैरों की मालिश करें इसके साथ ही आप बेबी को संतुलित और पौष्टिक भोजन खिलाएं
सवाल: मेरा बेबी 9 mnth रुन्निनिनग ह फ़िर भी वो नही बेठ रहा
उत्तर: बच्चे 5 Se 6 महीने में ही बिना किसी सहारे से बैठने लायक हो जाते हैं
लेकिन अगर आप अपने बच्चे को थोड़ी एक्सरसाइज कराएं तो वह कुछ ही दिनों में बैठने लायक हो जाएगा और उनकी मसल्स भी स्ट्रांग बनेंगे
बच्चे जब 4 महीने के होते हैं तभी से उनकी गर्दन स्थिर होने शुरू हो जाती है
लड़कों की अपेक्षा लड़कियां थोड़ा जल्दी ही बैठने के लायक हो जाती
देर-सवेर हर बच्चे का विकास होता है बच्चे के विकास में उनके शारीरिक गतिविधियों का बड़ा योगदान रहता है
आप बच्चे को तकिए का सहारा देकर बैठाने की कोशिश कर सकते हैं इस से भी बच्चा बैठने की कोशिश करता है
बच्चे को कुछ देर के लिए फर्श पर भी बिठाना चाहिए इससे भी बच्चों की मांसपेशियां मजबूत बनती
आप बिल्कुल चिंता ना करें बच्चे को थोड़ी बहुत एक्सरसाइज कराते रहें जिससे बच्चा धीरे-धीरे स्ट्रांग बनेगा और अपने आप बिना सहारे के बैठने लगेगा
सवाल: माय बेबी बॉय नही बेth रहा 10 mnth रनिंग ह
उत्तर: हेलो डियर""" आप बिल्कुल भी परेशान ना हो सभी बच्चों की ग्रोथ एक समान नहीं होती है कुछ बच्चे कुछ शारीरिक गतिविधियां देरी से भी करते हैं बैठने के लिए या फिर शारिरीक गतिविधि के लिए बेबी की मांसपेशियां मजबूत होना बहुत जरूरी हैआप बेबी की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए बेबी को दो से तीन बार अच्छी तरह से मालिश करें |
10 से 15 मिनट तक बेबी को धूप में रखें जिससे की बेबी के शरीर में विटामिन D की मात्रा बढ़ेगी जिससे बेबी की मांसपेशियां मजबूत होने में हेल्प मिलेगा और बेबी की सारी गतिविधियां बढ़ने लगेगी|
बेबी बेबी के भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां ,दूध, पनीर ,छाछ सोयाबीन प्रोडक्ट ,ड्राई फ्रूट्स, सभी प्रकार के फल शामिल करें जिससे की बेबी की शरीर में कैल्शियम की पूर्ति हो सके और हड्डियों में मजबूती आ सके|