Answer: (1)अपने नवजात को गैस से राहत दिलाने के लिए उसे सबसे पहले डकार दिलाएं, क्योंकि इससे बच्चे के पेट का गैस बाहर निकलेगा। डकार दिलाने के लिए बच्चे को अपने कंधे पर सुला कर हाथों से पीठ को सहलाएं इससे बच्चे का डकार निकेगा, और उसे गैस की समस्या से राहत मिलेगी।(2)बच्चे के पेट में गैस को कम करने के लिए बच्चे के पैरों को हल्के तौर पर उठायें, जैसा कि आप मालिश के दौरान करती हैं, इससे बच्चे के पेट से गैस निकलने में मदद मिलेगी(3)बच्चे के पेट में गैस की समस्या होने पर अपने बच्चे के पेट को हल्के हाथों से मसाज दें, यदि आप चाहें तो हल्के गुनगुने सरसों के तेल से मालिश भी कर सकती हैं। ताकि बच्चे को आराम मिल सके।(4)आप ऐसे खाना खाने से बचे जिससे कि बच्चे को समस्या हो। क्योंकि, ज्यादातर बच्चों के पेट में गैस की समस्या माँ के गलत खान-पान की वजह से होता है।
Priyanka DahiyaSupergirl
Answer: माम मुझे क्या खाना चाहिए जिसे मीयर बेबी के पेट में गैस ना बाने
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मुझे बहुत ज़्यादा पेट दर्द रहता हे व गैस भी बहुत ज़्यादा बनती है और खाने का बिलकुल भी मन नही करता मुझे क्या करना चाहिए
उत्तर: गर्भावस्था के दौरान गैस की प्रॉब्लम एक आम समस्या है
इसके लिए मैं आपको कुछ घरेलू उपचार बताना चाहूंग
पहला मेथीदाना जो कि आप रात में भिगोकर रख दें और सुबह इसका पानी पी ले यह बहुत आराम पहुंचाएगा
दूसरा पानी खूब पिएं गर्भावस्था के समय डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा होती है पानी कम पीने से पेट में ब्लोटिंग हो जाती है इस वजह से बॉडी में पानी की कमी ना होने दें
तीसरा आप फाइबर वाला खाना जरूर खाएं चोकर युक्त आटा यूज़ करें ,
फल खूब खाएं आपका पेट का डाइजेशन भी ठीक रहेगा पेट में सूजन भी नहीं आएगी
मैं आपको कुछ सुझाव देना चाहूंगी इस टाइम आप को थोड़ा-थोड़ा करके खाना खाना चाहिए एक साथ पेट भर कर पूरा खाना ना खाएं पूरे दिन में थोड़ा थोड़ा करके कुछ न कुछ खाते रहें
बिस्तर से उठने के बाद तुरंत चलने की कोशिश करिए
खाली पेट ना रहे
भले ही आपको भूख लगे या ना लगे आप समय पर पोषक आहार लीजिए क्योंकि यह आपके और आपके बेबी के लिए बेहद जरूरी ह
उत्तर: हेलो डियर अगर आपको गैस की प्रॉब्लम रहती है तो नीचे दी गई बातों को फॉलो करें l**पुदीने को पानी में बॉईल करके honey के साथ मिला कर के लेl
**raspberry बहुत ही हेल्पफुल है| ड्राई raspberry ko पानी में बॉईल करके उसे ठंडा करके एक बोतल में रख ले मॉर्निंग में जब भी आपको vomit ya सिकनेस या गैस फील हो तो आप उसे एक कप ले सकती है|**स्पाइसी फूड ऑइली फूड जंक फूड ब्रेड पिज़्ज़ा मसालेदार खाना ज्यादा मीठा खाना, खट्टा खाना avoide करना चाहिए|
**आपको कब्ज की प्रॉब्लम रहती है इसका मतलब आप जो खा रही हैं वह आपका easily डाइजेस्ट नहीं हो रहा है इसलिए पहले तो आप थोड़ी थोड़ी देर में कुछ ना कुछ खाती रहे एक बार भी बहुत सारा खाना मत खाइएl
**सोने se 1 या 2 घंटे पहले आप खाना खाइए, खाने के बाद थोड़ी सी वॉक जरूर करें खूब पानी पीजिए खाने के साथ सलाद जरूर खाएं सलाद में खीरा टमाटर मूली गाजर इन सब को अपने खाने में जरूर शामिल करेंl
सवाल:मेरा बेबी 24 डेज का है उसके पेट मे बहुत गैस बनती है बो मेरा hi दूध peeta hai
उत्तर: helloछोटे बेबी को अकसर गेस की प्रॉब्लम होती है क्युकी वो दूध पीते टाइम हवा निगल लेते है इस वज्ह से उनका पेट भरा भरा लगता है इसके आराम के लिए ज़रूरी है की आप बेबी को जितने बार भि दूध पिलाएं तो डकार ज़रूर दिलाए डकार से हवा बाहर आती है ऑर बेबी को आराम मिलता है बेबी को कन्दे में लेकर पीठ को थपकी देकर दकार दिलाएं
इसे बेबी के गेस में आराम होगा