Answer: दुबला पतला होना कोई परेशानी की बात नही है . यदि baby ऐक्टिव है ओर chidhchidha pan नही है ओर खाना thik से खा लेता है तो mote पतले से कुछ नही होता . baby ko calcium,iron ki दवा बी देते रहना चाहिये परंतु doctor ke paramarsh पर ...
Rahil KhanSupergirl
Answer: बच्चे को जब दांत निकले तब उनके मसूड़ों पर हनी लगाये ओर गराइप वाटर पीलाते रहे इससे बच्चे के दांत आसानी से निकल जाते hain
j hanjraSupergirl
Answer: मेरा baby bhut week h 1yr 2moth का है इसके लिये क्या kre
MEENA BAPNA4 years old baby
Answer: आप banana ओर potato khilaye ...milk bhi ache se pilaye
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा बेबी 2 साल 3 महिने का है और वह बहुत दुबला पतला hai
उत्तर: आप अपने बच्चे के खाने मे ये सब शामिल करे
मलाई सहित दूध
बच्चे का वजन अगर कम है तो उसे मलाई वाला दूध पिलाना सही माना जाता है। अगर दूध पीने से बच्चा मना करें तो शेक, स्मूदी या चॉक्लेट पाउडर मिक्स कर देना चाहिए।
अंडे
अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं। पीली जर्दी को 8 वें महीने और पूरे अंडे एक वर्ष की उम्र से शुरू किया जा सकता है।
आलू
आलू वजन बढ़ाने के लिए उपयोगी होते हैं।
नट्स
सभी प्रकार के ड्राई फ्रूट्स और विशेषकर नट्स विटामिन से भरपूर होते हैं। इनका पाउडर बनाकर बच्चों को दूध में मिलाकर पिलाया जा सकता है।
केला
दूध में मैश कर इसे देने से बच्चों के वजन में वृद्धि आती है।
दाल
फुल क्रीम दही
दही के साथ कुछ फलों का मिश्रण बना कर अपने बच्चो को दीजिए।
चीज़ / पनीर
घर का बना पनीर अथवा कोटेज चीज़ एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है
रागी
घी और गुड़ के साथ रागी का प्रयोग बच्चों का वजन बढ़ाने में मदद करता है।
घी
मूंगफली का मक्खन
मूंगफली का मक्खन वजन बढ़ाने के लिए एक बहुत अच्छा स्रोत है
हरी सब्जियां खिलाने की आदत डालें
14)जिंक से भरपूर भोजन
बच्चों के विकास के लिए जिंक एक बेहद अहम पोषक तत्व होता है। जिंक की कमी के कारण बच्चों को भूख कम लगती है। कोशिश करें कि बच्चें को जिंक से भरपूर भोजन दें जैसे तरबूज के बीज, मूंगफली, बींस, पालक, मशरूम और दूध आदि।
प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट
वजन बढ़ाने के लिए प्रोटीन का सेवन जरूरी है इसलिए अपने आहार में चिकन, मछली, अंडा, दूध, बादाम व मूंगफली आदि को शामिल करें। इसके अलावा कार्बोहाइड्रेट भी वजन बढ़ाने में मददगार होता है जैसे पास्ता, ब्राउन राइस, ओटमील आदि। इन सबके साथ फलों व सब्जियों का सेवन भी जरूर करें।
दूध में शहद
सोने से पहले या नाश्ते में दूध के शहद का सेवन आपका वजन बढ़ा सकता है
17)जैतून का तेल
जैतून का तेल में अच्छा वसा होता है। आप जैतून का तेल में बच्चे के भोजन को पका सकते हैं।
ऐवकाडो
यह फल भी वसा / फैट में समृद्ध और वजन बढ़ाने के लिए एक उत्कृष्ट भोजन है। दूध के साथ या सादे तरीके से मैश करके आप इसे परोस सकते हैं
सूप, खीर और हलवा
सब्जियों का पतला सूप या टमाटर का सूप बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके साथ सूजी का हलवा भी बेहद पौष्टिक और वजन बढ़ाने में मददगार होता है।
सवाल:मेरा बच्चा बहुत दुबला पतला है इसके लिए क्या करें
उत्तर: देखिए जरूरी नहीं है कि बच्चा बहुत ज्यादा मोटा हो क्योंकि अगर बच्चा दुबला पतला है पर बहुत एक्टिव है तो परेशान होने की कोई बात नहीं है ऐसे में कुछ खाद्य पदार्थों का यूज करके आप अपने बच्चे का वजन बढ़ा सकते हैं ..बच्चे को आप आलू से बनी चीजें खिला सकते हैं बॉयल्ड आलू भी खिला सकते हैं आलू वजन बढ़ाने के लिए उपयोगी होते हैं यह कार्बोहाइड्रेट ऊर्जा का अच्छा स्रोत है ..शकरकंद फाइबर पोटेशियम विटामिन से भरपूर होते हैं इन्हें खाने से वजन भी बढ़ता है बच्चे को दूध में मिक्स करके दिया जा सकता है ..केला एनर्जी का बेहतरीन स्रोत है दूध में मैच करके इसे दें ..दाल में प्रोटीन होता है दाल का पानी बच्चों को अवश्य पिलाना चाहिए
उत्तर: बच्चे के अच्छे से मालिश करें कोई टॉनिक डॉक्टर से पूछ कर बच्चे को पिला सकती है और आप बच्चे को जो खाना घर पर बनाती है और उसे खिलाईय बदाम केे साथ जो दीजिए केले के साथ दूध कीजिए दाल में देसी घी डालकर पिलाई ये इन सब चीजों से बच्चे का हेलथ बहुत अच्छा बन जाएगा