Answer: हेलो डियर, आपका बेबी केवल आपके मिल्क पर ही निर्भर रहता है अगर आपका बेबी 4 से 5 दिन से पोटी नहीं किया है, तो कोई भी परेशानी वाली बात नही हैं ब्रैस्ट मिल्क पीने वाले बेबी का 4 से 5 दिन में पोट्टी होना नार्मल बात है , अगर बेबी को एक दिन में 4 से 5 बार सु करता है तो ऐसा होना ठीक है , आप ऐसे में अपने बेबी के नाभि के आसपास हींग का लेप लगा दे और रोज 2 या 3 घंटे पर अपना ब्रेस्ट मिल्क पिलाएं आपके बेबी को पॉटी हो जाएगी परेशान ना हो आप अपने बेबी के एक्सरसाइज करें और पैरों को साइकिल की तरह चलाएं इससे आपकी बेबी को हो सकता है कि पेट के हिलने डुलने से अच्छे से पोट्टी हो जाये और अगर इससे भी ज्यादा दिन से बेबी पोट्टी न करे तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए ।
Deyashi SarkarSupergirl
Answer: हेलो डियर
आप परेशान ना हो chhote बेबी कभी कभी 2-3 दिन मे पोट्टय करते है ये नॉर्मल है ।क्यूकी बेबी जब तक माँ का दूध पीता है तब तक वेस्ट पदर्थ उसकी बॉडी मे बहुत कम इक्कथा हो पाता है जिस्की वजह से कभी कभी यैसी प्रॉब्लम हो जाती है ।आप उसे आपना दूध पिलाती रहे जिससे बेबी dehydrate ना होने पाये।बेबी की पोट्टय की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आप निम्न उपाय भी अपना सकती हैं
गुनगुने तेल से बेबी के पेट पर clock wise मालिश करिये धीरे धीरे।
एक कपडे को गुनगुने पानी मे डुबोकर बेबी के पेट पर रखे। ये क्रिया 7 से 8 बार करे।
बेबी के पैरो को साइकिल की तरह चलाएं।
इससे बेबी की पोट्टय सही तारीके से होने लगेगी।
Jag Deep767 days ago
Thanks
Uneet Kour2 साल का बच्चा
Answer: अगर वो आपका मिल्क पित्त है टोह कोई परेशानी नही अगर दूसरा पित्त है टोह डॉक्टर को dekhay
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा बेबी 3 मंथ का है ऑर वो 4-5 डिन मि पोट्टि कर्ता है क्या ये निष्क्रमण एच
उत्तर: छोटे बेबी 5 से6 दिन potty नही करते अगर वह ब्रैस्ट मिल्क पी रहे है तो ये नॉर्मली है हॉ अगर इससे ज़्यादा दिन हो जाये या फिर बेबी को कोई प्रॉब्लम हो जैसे पेट दर्द करना या बेबी का पेट ज्यादा फूल हुआ लगना तो बेबी को कब्ज और गैस की प्रॉब्लम जिस कारण बेबी दूध पचा नही पता जिस कारण बेबी को गैस कब्ज की प्रॉब्लम रहती है बेबी को पेट मे दर्द भी रहता है आप बेबी को कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकती है
बेबी को गुनगुन पानी से नहलाये
बेबी की पेट में मालिश कीजिये
बेबी को अपने हाथों से पैर चलिए जैसे साईकिल चलाते हैं
अप्प अपने खान पान का विशेष ध्यान रखिये जिससे बेबी को कोई प्रॉब्लम न हो
सवाल:मेरा बेबी 3 मंथ का है वो पोट्टि काफी बार जाता है और पतली करता है
उत्तर: हेलो डियर छोटे बेबी का 5 से 6 बार पॉटी होना नॉरमल है
बेबी को अकसर पोट्टि की प्रॉब्लम हो जाती है मगर आप बेबी को फीड करना बन्द ना करें ऑर आप कोई भि जादा ऑयली ऑर sapaycy खाना ना खाए इस्से बेबी को यह प्रॉब्लम होती है क्युकी जो आप खाती है वही बेबी को दूध के ज़री ए बेबी तक जता है ऑर उसे नुकसान करता है जिस वजह से भी बेबी को पोट्टि हो सकती है यदि बेबी 1 दिन में 8 से 10 बार पोट्टि करती है तो डॉक्टर के पास ले ज़ाए
सवाल:मेरा बेबी मई महीने 5 डिन का है वो 2 डिन में बार potty कर्ता है ?
उत्तर: हेलो डियर,,,,,आप परेशान ना हो क्योकि अक्सर देखा गया है की माँ का दूध पीने वाले बेबी 1 week मे 1 बार या 1 दिन मे 8 से 10 बार potty करें तों ये नॉर्मल है इस मे परेशान होने वाली कोई बात नही है पर बेबी का susu करना ज़रूरी है | आप कुछ घरेलू उपाय कर सकती है ~ @गुनगुने सरसों के तेल से बेबी के पेट पर उगंलियों की सहायता से मालिश करें दबाव ना डालें @ गुनगुने पानी मे हींग मिक्स कर के बेबी की नाभि के चारों ओर clock wise लगायें @ बेबी के पैरों को साइकिल की तरह चलाये ..
Thanks