समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा 5 महीने का है मैं उसे अपने दूध के साथ खाने में और क्या क्या दे सकती हूं
उत्तर: हेलो डियर बच्चे को खाना खिलाना और पानी देना केवल 6 महीने खत्म होने के बाद भी शुरू करना चाहिए तो अभी केवल बच्चे को अपना दूध पिलाई और कुछ भी खाने के लिए मत दीजिए जब आपका बच्चा 6 महीने का हो जाएगा उसके बाद खाने के लिए और पानी पिलाना शुरू कीजिएगा
सवाल: मेरा बेबी 4 मंथ का हो गया है दूध के साथ साथ कुश और बी दे सकती हूँ ?? प्लीज़ बताये
उत्तर: हेलो डियर अभी आप का बेबी को बाहर का कुछ भी ना दें सिर्फ़ 6 मंथ तक अपना ही दूध पिलाये | आप के दूध से ही सारे पोषक तत्व बेबी को मिल जाते है |माँ का दूध बेबी के लिए बहुत ही आवश्यक होता है इसमें रोगों से लड़ने की क्षमता होती है जो कि बेबी को बहुत सारी बीमारियों से बचाता है बेबी को बढ़ने के लिए जो भी आवश्यक तत्व चाहिए होते हैं उनकी पूर्ति करता है बेबी का शारीरिक और मानसिक विकास करता है मां का दूध बेबी के लिए सर्वोत्तम आहार है डॉक्टर भी नवजात शिशु को 6 महीने तक मां का दूध ही पीने के लिए बोलता है मां के दूध में सारे विटामिंस मिनिरल्स or anya पोषक तत्व paaye jate h jo ki बेबी के लिए बहुत ही ज़रूरी है |
सवाल: मेरी बेबी 5 months 11 days का हे क्या मे उसे दूध के साथ और कुछ दे सकती हूँ
उत्तर: उसे बाहर की कोई भी चीज ना खिलाए
उसे सिर्फ ब्रेस्ट फीडिंग कराएं
मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोपरि होता है
मां के मिल्क में सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे कि विटामिंस मिनरल्स आर्यन कैल्शियम
मां का मिल्क बच्चे के लिए पूर्ण आहार है
हम हमेशा आपको बताते हैं बच्चा अगर 1 से लेकर 6 महीने तक का है तो से बाहर की कोई चीज न द
यहां तक कि उसे गाय का दूध भी ना दे
पानी भी ना पिलाए