समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे निप्पल मे बेबी ने काट लिया है उस निप्पल से पिलाने में बहुत दर्द होता है और निप्पल मे घाव बैन रह है क्या करु
उत्तर: मिल्क निकालने का एक pump आता है usme bottal bhi laga hota hai मेडिकल शप मे मिल jayaga आप को ऑनलाइन भि मिलता है उसी से मिल्क निकलकर बेबी को पिलाएं ऑर घाव वाले jagah पर दवाई लगाऐ घाव जब ठीक हो jayaga to बाबु को मिल्क piliea
सवाल: मुझे धुद पिलाते हुए बेबी ने काट लिया तो मुझे कट गया है क्या करु जो जल्दी सही हो जायें प्लीज़ बताये
उत्तर: हेल्लो डीयर
बेबी को दूध पिलाने से पहले गर्म पानी से स्तन की सीकाई किजिए ।बेबी को दूध पिलाने से पहले गर्म पानी से इसे धोये और धोने के बाद पहले गायनी द्वारा सुझाए गए किसी भी मलहम को लगाये। या आप निपल्स पर गर्म देसी घी लगा सकती हैं। यह आपके निप्पल को नरम कर देगा। इसे उसी दिन लगाये, आपको आराम्ं मिलेगा। Plz अपने बच्चे को दूध पिलाने से पहले किसी भी क्रीम या घी को हटाना ना भूलिए ।
सवाल: मेरे बेबी ने स्तन के निप्पल को काट लिया है बहुत दर्द हो रहा है कुछ ब्लड भि आया है क्या करू ??
उत्तर: हाय डिअर यदि आप के निप्पल कट गए हैं तो आप एक चम्मच में देसी घी ले और उसको थोड़ा सा गुनगुना करके अपने निपल्स पर लगा ले इससे आपको बहुत आराम मिलेगा