Answer: बेबी बंप का साइज कोई मायने नही रखता गर्भ में पल रहे बच्चे का वजन और कंडीशन सही होना चाहीये
किसी किसी का पेट गर्भावस्था में ज्यादा पता चलता है और किसी किसी का कम होता है
पेट ज्यादा और कम होना आपकी पर्सनालिटी पर निर्भर करता है।और आपकी बॉडी की ग्रोथ पर निर्भर करता है आप ऐसे में अपने अच्छे से ख्याल रखें अच्छा डाइट लें और अधिक से अधिक मात्रा में पानी पिए गर्भावस्था
में गर्भवती स्त्री को 1 दिन में कम से कम 10 से 12 गिलास पानी पीना चाहिए ।
आप इसमें परेशान ना हो ऐसा होना नॉर्मल है
Anonymous Supergirl
Answer: हेलो डियर आप इसके लिए बिल्कुल भी परेशान ना हो आपका pet अगर km है तो कोई ज़रूरी नही है की आपका बेबी कमज़ोर होगा किसी किसी के पेट के अन्दर की थैली में पानी जयाद भरा होता है और अधिक चर्बी होने की वजह से पेट अधिक पत्ता चलता है और अगर पेट की थैली में km पानी होता है और लेडी के शरीर की चर्बी km होती है तो पेट कम पता चलता है लेकिन इससे आप अपने बेबी वज़न से नही लगा सकते है आपका पेट अगर अधिक हो या कम हो इससे बेबी के हेल्थ और वज़न से नही फर्क नही पड़ता है इसमें कोई प्रॉब्लम की बात नही है!
Bindiya Kaushik6 साल का बच्चा
Answer: यदि इस समय तक आपका बेबी बंप नहीं दिखता है तो आप बिल्कुल ना घबराए क्योंकि यह सब आपके शरीर के structure के ऊपर निर्भर करता है हर महिला के लिए यह अलग अलग हो सकता है क्योंकि कुछ महिलाओं का शरीर छोटा और मोटा होने की वजह से उनका बेबी बंप दिखने का समय अलग होता है कई बार किसी के बेबी बम बहुत ज्यादा दिखते हैं समय के हिसाब से इसलिए आप भी को बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है या शरीर के शक्कर के ऊपर निर्भर करता है इसके हिसाब से आप बच्चे के विकास का अंदाजा नहीं लगा सकते
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा 5 वा महीना चल रहा हें पर मेरा पेट नही दिख रहा क्यू ???
उत्तर: हेलो डियर आप इसके लिए बिल्कुल भी परेशान ना हो आपका pet अगर km है तो कोई ज़रूरी नही है की आपका बेबी कमज़ोर होगा , किसी किसी के पेट के अन्दर की थैली में पानी जयाद भरा होता है और अधिक चर्बी होने की वजह से पेट अधिक पत्ता चलता है और अगर पेट की थैली में km पानी होता है और लेडी के शरीर की चर्बी km होती है तो पेट कम पता चलता है लेकिन इससे आप अपने बेबी वज़न से नही लगा सकते है आपका पेट अगर अधिक हो या कम हो इससे बेबी के हेल्थ और वज़न से नही फर्क नही पड़ता है इसमें कोई प्रॉब्लम की बात नही है!
सवाल:मेरा नाइन मंथ चल रहा हे और मेरा पेट बहुत कम निकला हें कोई प्रॉब्लम तो नही हे
उत्तर: नहीं dear, आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं है यदि आप की अभी तक की सारी रिपोर्ट्स नॉरमल है तो आपका बेबी नॉरमल और हेल्दी है और आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ गर्भवती महिलाओं का पेट ज्यादा बाहर निकल आता है और कुछ गर्भवती महिलाओं के कमर अधिक चौड़ी हो जाती है इसलिए आप पॉजिटिव सोचो और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे हैं साथ में पौष्टिक आहार प्रतिदिन ले इसके साथ साथ आदत से भरा गिलास पानी प्रतिदिन पीएम नारियल पानी का सेवन करें और तरल पदार्थों का सेवन अधिक करे ।
सवाल:मुझे अभी ६ महीना हे .. सोनोग्राफी में डॉक्टर ने बोला बेबी की किडनी पर सूजन दिख रही हे ... तो आपको २० दिन मे वापस से सोनोग्राफी करवानी पड़ेगी ..... में आपसे पूछना चाहता हु क्या ये बोहत गंभीर समस्या हे ?? इसे बेबी को कोई नुकसान हो सकता हे ???
उत्तर: Nahi
Chinta na Karen
Baby Ki kidney agar 7mmse kum dilated H toh chinta Ki bat nahi H
Ye pane aap resolve ho jayega
Apko repeated scans karwane padenge taki baby Ki growth ka pata lagaya ja sake.
Baby janam k bad bbi those time nicu ma rahega air uska urine flow air kidney check kiya jayega cug Se.
Cystourethrogram.
Do not worry.