Answer: बच्चों में गैस की समस्या का होना बहुत ही कॉमन है, अगर बच्चा फॉरम्यूला मिल्क पीता है तो सही तरीके से सही मात्रा मे हि दूध त्यार करे .बोतल से दूध पिलाते समय धयान रखें की बुलबुला ना bane. बच्चे को बोतल से दूध पिला रहे हैं तो उसका सिर उसके पेट से थोड़ा ऊपर रखें
बेबी को अपने कंधें पर लगाएं और हाथ से उसकी पीठ को थपथपाएं या मलें
बच्चे को पीठ के बल लिटा के पैरो को साइकल की तरह चलाये , बच्चे के पेट से गैस निकलेगा . गुनगुना पानी से बच्चों को नहलाने से भी बच्चों को गैस मे आराम मिलता है .
आप बेबी के नाभि के पास थोड़ा हींग पानी मे मिलाकर भी लगा सकती है . हींग की बहुत ठोड़ी मात्रा हि लें . अगर बच्चा गैस की वजह से बहुत रों रहा है तो आप डॉक्टर से दिखाये , बच्चे की ऐज की हिसाब से बच्चे के लीई कोई गैस की दवाई सजेस्ट करेगें , पर आप अपने मन से कोई दवाई ना दे .
Divya Joshi13 महीने का बच्चा
Answer: बच्चे को गैस हो जाती है तो थोड़ा सा गर्म पानी करें दो चुटकी हींग डालें और बच्चे के नाभि के चारो तरफ लगाएं कुछ ही देर में बच्चे को आराम हो जाएगा
बच्चे को अपनी गोद में पेट बल के लेट आए बच्चे को एक हाथ से कस कर पकड़े रहें और दूसरे हाथ से उसके पीठ को हल्के हल्के रगड़ा इससे भी उसको आराम मिलेगा
बच्चे को दूध पीने के बाद डकार दिलाएं
Anonymous724 days ago
hlo madam mera beta 1 month ka ho gya hai brest feed krnai k baad dakaar nhi leta
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा बेबी गैस बहुत पास कर्ता है क्या करु
उत्तर: बच्चे को गैस हो जाती है तो थोड़ा सा गर्म पानी करें दो चुटकी हींग डालें और बच्चे के नाभि के चारो तरफ लगाएं कुछ ही देर में बच्चे को आराम हो जाएगा
बच्चे को अपनी गोद में पेट बल के लेट आए बच्चे को एक हाथ से कस कर पकड़े रहें और दूसरे हाथ से उसके पीठ को हल्के हल्के रगड़ा इससे भी उसको आराम मिलेगा
बच्चे को दूध पीने के बाद डकार dilaye
सवाल:मेरा बेटा पोटी बहुत कर रहा दिन भर मैं 5-6 बार होती है . गैस बहुत पास करता है
उत्तर: अगर आपका बेबी दिनभर potty कर रहा है तू इसमें चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अगर छोटे बच्चे पूरे 24 घंटे में 6 से 7 बार पॉटी करता है तो वह नॉर्मल है
लेकिन अगर इसे ज्यादा पोटी कर रहा है तो आपको डॉक्टर की सलाह की जरूरत है
अगर उसके पार्टी की कलर में चेंजेस आए तो भी नॉर्मल है क्योंकि शुरुआत में बच्चे का पॉटी पूरे 6 महीने तक के बदलते रहता है शुरुआत में बच्चे ग्रीन पॉटी करते हैं बस इस बात का ध्यान रखिए कि बच्चा अगर सफेद potty कर रहा है तो आपको उसे डॉक्टर के पास ले जाना पड़ेगा बाकी किसी भी कलर की अगर potty कर रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं होती
सवाल:मेरा बेबी गैस बहुत पास करता है जिसमें बहुत बदबु रहती है mai क्या karu
उत्तर: डियर ये नॉर्मल बात है जब बेबी का पेट अच्छे से साफ़ ना होने पर ऐसा hota hai baby ke pet ki Malish kare Jis Se Uske gas Pass Ho Jayega uska pet saaf ho jayega aur baat bhi nahi Aayegi
hlo madam mera beta 1 month ka ho gya hai brest feed krnai k baad dakaar nhi leta