समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी कल से बहुत पार्टी कर रहा है उसके लिए कुछ उपाय बताएं
उत्तर: ब्रेस्ट में जो दूध भरा होता है उसमें दो तरह के दूध होते हैं ऊपर का दूध जिसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है और जिसे बच्चे की प्यास बुझती है उसे फोरमिल्क कहते है
इस फॉर मिल्क के खत्म होने के बाद अंदर का दूध जो गाढा होता है जिसमें प्रोटीन विटामिन मिनरल्स होते हैं जो बच्चे के लिए खाने या आहार की जगह लेता है। और जिसको पीने से बच्चे की पेट भरती है। इस दूध को हिंड मिल्क कहते हैं।
जब भी ब्रेस्ट में दूध भर आता है और जब बच्चे को दूध पिलाने लगते हैं तो ऊपर का दूध फोर मिल्क बच्चा पहले पीता है।
फीड कराते समय मां अक्सर बच्चे को दोनों ब्रेस्ट के ऊपर ऊपर का दूध पिला देती हैं ताकि ब्रेस्ट से दूध का रिसाव ना हो।
और यह पतला दूध बच्चा डाइजेस्ट नहीं कर पाता और उसके उसके पेट मे गैस बनता है और पॉटी में प्रॉब्लम आती है।
बच्चा बार-बार पोटी करता है ग्रीन पॉटी, छिछडा पॉटी ,झाग वाली पाॅटी ,और बार बार पॉटी और डार्क येलो पोटी करता है।
इस लिये एक ब्रेस्ट के दूध को पहले पिलायें और जब एक ब्रेस्ट का दूध पूरा खत्म हो जाय तो दूसरे का दूध पिलाये ।
सवाल: मेरा बेबी बहुत कमजोर है उसके लिए उपाय
उत्तर: हेलो डियर यदि आपके बच्चे ने 6 महीने को पूरा कर लिया है तो आप अपने बच्चे को ऊपर का खाना जैसे की दाल का पानी चावल का पानी फ्रूट्स की पूरी सूजी का दूध रागी का हलवा आदि यह सब दे सकते हैं दूध नहीं पीना चाहती तो कोई बात नहीं आप जरा सा केला लेकर उसको दूध में मैश करके या फिर बनाना शेक बनाकर बचे को दीजिए बचा जरूर पसंद करेगा कभी-कभी बच्चे सिंपल दूध पसंद नहीं करते हैं इसके अलावा अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड भी टाइम से देते रहे.यदि आपका बच्चा एक्टिव है तो बिल्कुल भी घबराएं नहीं
सवाल: हेलो मैम मेरा बेबी पॉटी बहुत करता है उसके लिए कुछ उपाय बताएं है और मैं उसको गाय का दूध पिला सकती हूं
उत्तर: डियर बेबी को 1 साल से पहले तोह काऊ मिल्क बिलकुल नहीं पिलाना चाहिए बेबी को इंटरनल प्रॉब्लम हो सकती है जहां तक बेबी बार बार पॉटी कर रहा है तोह अच्छी बात है बेबी को अच्छा फीड कर रहा है क्योंकि छोटे बेबी बार बार पॉटी करते hsi