समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: और दो-तीन दिन से मेरे को बहुत बेचैनी हो रही है रात को सोते हुए भी
उत्तर: हेलो डियर
जैसा कि आपने कहा कि आपको रात में सोते टाइम करवट लेने में बेचैनी सी होती है तो बेचैनी होना नार्मल है।आप इसके लिए ब्रीथिंग एक्सरसाइज करे और और माइंड को डायवर्ट करे । दिन में न सोये और एक्टिव रहे ताकि रात में आपको जल्दी और अच्छी नींद आ जाये। रात के समय आप कम खाना खये ।थोदा बहुत वॉक करे रात में और फिर दूध पी कर सोये । चिंता न करे ये कोई भी दिक्कत की बात नहीं है ।आप बिल्कुल भी परेशांन ना हो ।
सवाल: मेरा बेटा 2 दिन से दूध नहीं पी रहा है मैं उसे फॉरम्यूला दूध देती हूँ क्या करूं प्लीज़ बताए .
उत्तर: माम् हो सकता है की आपका मिल्क का फ्लो कम हो गया हो जिस वजह से बेबी फीड नहीं ले यहा है इसलिए आप मिल्क का फ्लो चेक करे.