समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे सफ़ेद पानी आ रहा है इस्से बेबी को कोई प्रॉब्लम तो नही होगी ?? प्लीज़ रिप्लाइ
उत्तर: हेलो
आप 13 वीक प्रेगनेट है आपको वाइट डिस्चार्ज हो रहा है घबराये नही वाइट डिस्चार्ज से आपके बेबी को कोई प्रॉब्लम नही होगी .प्रेग्नेसी में वाइट डिस्चार्ज होना नॉर्मल होता है क्योंकि यह आपके शरीर का नेचुरल प्रोसेस है जो कि आपकी योनि को साफ़ और संक्रमण मुक्त रखता है.पहली तिमाही यानि पहले से 13वें सप्ताह में योनि से आने वाला सफ़ेद पानी पतला और रंगहीन होता है. इस तिमाही में इसका स्राव कुछ अधिक ही होता है. जैसे जैसे प्रेगनेंसी आगे बढ़ती है तो योनि से आने वाला यह सफ़ेद पानी कुछ गाढ़ा और क्रीमी कलर का होने लगता है.अगर ये लगातार हो रहा हो बदबुदार और चिपचिप हों , डिसचार्ज का रंग सफेद नहीं है तो यह असामान्य हो सकता है आप तब डॉक्टर से सलाह ले
सवाल: हेलो मेम मेरा 9 महीना चल रहा एच मेरा दाल पीने का मन नही करता कोई प्रॉब्लम तो नही होगी
उत्तर: hello डियर अक्सर गर्भावस्था के दौरान गर्भवती स्त्रियों को प्रीति जी अच्छी लगती हैं तो कई चीजें नहीं खाने का मन करता अगर आपको इस समय दाल खाने का मन नहीं करता तो आप उसके जगह और अन्य अनाज ले सकती हैं जरूरी नहीं कि आप डाल ही ले या फिर आप किसी और दाल को पका कर खा सकते हैं
सवाल: मेरा पानी पीने का मन होता है लेकिन पानी पीने के तुरन्त बाद vomit हो जाती है क्या करू .
उत्तर: हेलो डियर यदि आपको पानी पीने से उल्टी हो जाता है तो आप थोड़ी थोड़ी करके पानी पिए एक ही बार में बहुत सारा पानी ना पिए क्योंकि प्रेगनेंसी में उल्टी होना बहुत ही नॉर्मल है और यह हार्मोन की बदलने की वजह से होता है