समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी दूध पिलाते ही निकाल देता है क्या करु
उत्तर: डियर
आपका कन्सर्न मैं समझ सकती हूँ पर आप परेशान ना हो बच्चे कभी कभी ज़्यादा मिल्क पी लेटें है और एक्स्ट्रा मिल्क मुह से निकालते है . हो सकता है आपके बच्चे को गैस हो गयी हो और वो मिल्क पी ना पा रहा हो तो बच्चे मुह से मिल्क निकालते है इसके लिए आप बच्चे को डकार दिलवये डकार दिलवाने के लिए आप बच्चे को kandhe पे हल्क सा ऊपर कर के ले और उनके पीठ में हलके से हाथ फेरे ऐसा करने से बच्चे को डकार आएगी और गैस की समस्या से राहत मिलेगी आप जितनी बार फीडिंग करवायें उतनी बार बच्चे को डकार dilwaye .
सवाल: मेरा बेबी कम मुवमेंट क्यू करता है बीच बीच मे थोड़ी मुवमेंट करता है
उत्तर: mera baby b kum moment karta tha...normal h..har pregnancy alag hoti h
सवाल: मेरा बेबी का बजन कम है मि क्या करु बँटायें
उत्तर: आपका कौन सा वीक है और बेबी का वज़न कितना है प्लीज़ बताये