समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो Dr. मेरा bata ग्रीन पॉटी करता है क्यों
उत्तर: बेबी की पोटटी कलर ब्राइट येलो ऑरेंज mustard येलो ग्रीन डार्क ग्रीन हो सकता है . आप इससे घबराये mat ऐसा ब्रेस्टफीड मदर क्या ज्यादा ग्रीन सब्जयां खाने की वजह से होता है. यह नॉर्मल है.
सवाल: हेलो मैम मेरी बैबा ग्रीन कलर की पॉटी करता है और बदबू आती है ऐसा क्यों ?
उत्तर: हेलो डियर इन्फेक्शन के कारण ऐसा होता है या जो आप दूध दे रहे हो वो बेबी को सूट नही कर रहा और या बेबी ने गन्दी चीज़ मुह मे डाली है एक्चुअली अभी बेबी टीथिंग पर होगी जिस वजह से मसुदो मे खुजली होती है और बच्चा कुछ भी दिखता है मुह मे डालने लगता है जिसके कारण पेट खराब होगा यूके ग्रीन पोटी शुरू हो जाती है आप धयान रखें जहाँ बेबी क्रव्लीन्ग कर रहा है वो जगह साफ़ हो और बेबी को दही खिलाओ चावल का पानी पिलाओ और कल्केरेआ फोस ये एक होम्योपैथिक दवा है जो की छोटे बच्चे के लिए सेफ़ है टीथिंग के टाइम कोई दीक्कत नही होगी दाँत कब निकल जाएंगे पता नही चलेगा और अगर ज़्यादा पोटी हो तो 3-4 से ज़्यादा ग्रीन स्टूल्स पास करे तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाये
सवाल: mera baby green potty krta hai mam or bht patli krta hai esa kyu
उत्तर: हैलो डियर-स्तनपान करते समय शुरुआती 6 महीने में बच्चों के पार्टी का रंग सरसों के पेस्ट के समान पीला दूध जैसा फटा काले रंग का चिपचिपा या फिर हरा रंग का 5से 6बार हो सकता है। इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं ऐसा बच्चे की पॉटी इसलिए होता है क्योंकि बच्चे मां के दूध पर निर्भर होते हैं।और उन्हे गैस बनने कि समस्या होती हैइससे बचने के लिये जो स्तनो में पहला पतला दूध आता हैउसे निकाल देने के बाद स्तनपान करवाना चाहीये क्योंकी इससे बच्चे को परेशानी होती है।इसके लिये स्तनपान के बाद बच्चे को डकार जरूर दीलवाना चाहीये।
थैंक u