समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी बहुत गैस पास कर रहा है क्या karu
उत्तर: बच्चों में गैस की समस्या का होना बहुत ही कॉमन है, अगर बच्चा फॉरम्यूला मिल्क पीता है तो सही तरीके से सही मात्रा मे हि दूध त्यार करे .बोतल से दूध पिलाते समय धयान रखें की बुलबुला ना bane. बच्चे को बोतल से दूध पिला रहे हैं तो उसका सिर उसके पेट से थोड़ा ऊपर रखें
बेबी को अपने कंधें पर लगाएं और हाथ से उसकी पीठ को थपथपाएं या मलें
बच्चे को पीठ के बल लिटा के पैरो को साइकल की तरह चलाये , बच्चे के पेट से गैस निकलेगा . गुनगुना पानी से बच्चों को नहलाने से भी बच्चों को गैस मे आराम मिलता है .
आप बेबी के नाभि के पास थोड़ा हींग पानी मे मिलाकर भी लगा सकती है . हींग की बहुत ठोड़ी मात्रा हि लें . अगर बच्चा गैस की वजह से बहुत रों रहा है तो आप डॉक्टर से दिखाये , बच्चे की ऐज की हिसाब से बच्चे के लीई कोई गैस की दवाई सजेस्ट करेगें , पर आप अपने मन से कोई दवाई ना दे .
सवाल: बेबी बोह्त जादा गैस पास कर्ता है ऐसा क्यू है
उत्तर: हेलो डियर आप बिल्कुल भी डरे नहीं छोटे बच्चों में गैस बनने की समस्या बहुत ही ज्यादा नॉर्मल होती है बिल्कुल भी इसमें घबराने वाली बात नहीं है बस आप इतना ध्यान रखें आप उसे समय समय से दूध पिलाती रहें और आप भी अपने खाने में पौष्टिक आहार ले ताकि आपके विद्युत पौष्टिक बने और बच्चे तक अच्छी न्यूट्रिशंस पहुंचे.
और यह बहुत अच्छी बात है कि बच्चे की गैस पास हो रही है अच्छे से बस इसी तरीके से आप बच्चे का ध्यान रखें क्योंकि अगर गैस पास नहीं हो पाती है तो भी बच्चे बहुत ज्यादा परेशान होते हैं उनको फिफ्थ टमी पेन होता है जिस वजह से वह बहुत रोते भी हैं और दूध भी नहीं पी पाते
सवाल: Mera बेबी bhut गैस पास कर्ता है गैस मे से वोट स्मेल आती है क्या करे ?
उत्तर: छोटे बच्चो में गैस की प्रॉब्लम आम बात है. उसके लिए आप उसे हर बार दूध पिलाने के बाद अच्छे से डकार लगाए. उसे अपने कंधे पे रखकर उसकी पीठ को हलके से थोड़ी देर क लिए थपथपाये. उसे बेड पर लेटकर उसके पैरो को साइकिलिंग जैसे एक्सरसाइज करवाए. और ऐसा करने क तुरंत बाद उसके पैर पेट की और ले जाकर हलके से दबाये. ऐसा करने पर उसे गैस से रहत मिलेगी और उसे अच्छा महसूस होगा.
thanku