समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा 2 मंथ का है और रात को बहोत रोता है क्या करु
उत्तर: बच्चे के रोने और ना सोने का बहुत सारा कारण हो सकता है। हो सकता है उनको पेट में दर्द हो जिसकी वजह गैस हो सकती है, हो सकता है उनको किसी प्रकार का rashes हो गया है जिस जो बच्चे नहीं बता पाते हैं, आप को खुद से चेक करना पड़ेगा। हो सकता है उनको उनके कपड़ों में discomforts हो रहा हो, हो सकता है उन्हें कुछ टाइट लग रहा ho कपड़ा या ज्यादा गर्मी लग रही हो।
हर बच्चों की अपनी अलग sleeping पैटर्न होती है...इसलिए आप चिन्ता ना करे।
आप अपने बच्चे के diaper हमेसा चेक करे कभी कभी बच्चों को diaper से रशेस हो जाती है जिससे उन्हें डिस्कम्फर्ट होता रहता है।या गीले नैपकिन से भी उनकी नींद खुल जाती हैं,और वो रोने लगते हैं।
आप बच्चे को हर बार दूध पिलाने के बाद अच्छे से डकार दिलवाय ताकि बच्चे के पेट में गैस न बने उससे भी कभी कभी उन्हें तकलीफ होती है।
कभि कभी बच्चे का पेट भरा न होने की वजह से भी वे सो नहीं पाते इसलिए हर २ घंटे में उन्हें स्तनपान करते रहिय।
आप संतुलित और poshtik ahaar लिजिए इससे आपका दूध भी अच्छा आएगा ।
ज्यादा तकलीफ़ हो तो डॉ से जरूर मिलिए।
सवाल: मेरा बेबी 2 महीने 20 दीन का हे वो रात को सोता नही बोहोत रोता हे
उत्तर: hello dear
आपका बेबी अभी बहुत छोटा है और इतने छोटे बेबी दिन और रात मे अन्तर नही कर पाते ।अगर वो दिन मे ज्यादा सोते है तो रात मे जगते है । दूसरा कारण ये हो सकता है की बेबी का पेट भर नही पा रहा हो इसलिये बेबी को हर 2 घण्टे पर दूध पिलिये इससे बेबी लंबे समय तक बेबी सो पायेगा और उसकी सेहत भी aachi होगी ।दुसरा काम ये करे की रात मे बेबी के सोने का समय फिक्स करे और रोज रात को उसी वक्त लाइट ऑफ करकें लोरी गा कर सुलाने की कोशिश करे इससे बेबी को दिन और रात का अन्तर समझ मे आने लगेगा और रात मे aachi नींद आ jayegi इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि सोने से पहले पेट भर जायें तभी बेबी ठिक से सो पायेगा ।2 माह के बेबी को 16-17 आवर्स सोना चाहिए तभी उसकी ग्रोथ सही होगी ।
सवाल: mera बेबी रात को सोता बहोत कम सोता हे वो अबी 2 महीने का हि क्या करु तो वो रात को सो पाये
उत्तर: हेर bachho का स्लीपिंग pettern अलग होता है .. कबरई बच्चे रात मि जागते हैं कभी डिन मि जयाद सोते है .. आप उनको सुलाने से पहले achji मालिश दिया कीजिए ... आप अपने बच्चे के diaper हमेसा चेक करे कभी कभी बच्चों को diaper से रशेस हो जाती है जिससे उन्हें डिस्कम्फर्ट होता रहता है।या गीले नैपकिन से भी उनकी नींद खुल जाती हैं. और वो रोने लगते हैं.
आप बच्चे को हर बार दूध पिलाने के बाद अच्छे से डकार दिलवाय ताकि बच्चे के पेट में गैस न बने उससे भी कभी कभी उन्हें तकलीफ होती है।
कभि कभी बच्चे का पेट भरा न होने की वजह से भी वे सो नहीं पाते इसलिए हर २ घंटे में उन्हें स्तनपान करते रहिय.
आप संतुलित aur postik ahaar लिजिए isase apka दूध भी अच्छा आएगा
पानी ज्यादा pijiy.