समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा कुछ भी नही खाता उसे क्या बना कर खिलाऊँ जो उसे पसन्द आएं
उत्तर: डियर ..आप आपने बेबी को खाने मे ...
चpati की ऊपरी परत दाल या dhudh में भिगा कर खिला सकती है..ess k अलावा आप बेबी को डाइट mei सभी तरह क फ्रूट juice..सब्जी यो का सुप..डलियa..सuजी का उपमा या खीर..साबुड़ाने की खीर....डलिया मीठा या नमकीन रूप mei..Apple को उबल कर पक्कa kela ..मूँग दाल की खिचडी ओर oats भी दे सकती है.आप बेबी को जब भी खिलाएं बार बार खिलाएं और कम कम खिलाए .. इससे बेबी को हजम होने में आसानी होगी और उल्टी की समस्या भी नहीं होगी ओके
सवाल: मेरा बेटा कुछ भि खाता नही ह मै उसे क्या खिलाऊँ जिसे भरपुर प्रोटीन मिल जाए
उत्तर: हेलो डियर छोटे बेबी अक्सर खाने पीने को लेकर बहुत नाटक करते हैं लेकिन ऐसे में आप बेबी को उन्हें भूख लगने पर ही खिलाने की कोशिश करें और बेबी को किसी चीज में व्यस्त कर दें जैसे कि आप उसके सामने कई सारे खिलौने रख दें और खिलौनों में व्यस्त रहने पर beby को खिलाने की कोशिश करें आप बेबी को दलिया दाल चावल रोटी और अंडे की भुर्जी पनीर दही गाय का दूध यह सभी चीजें खिला पिला सकते हैं ऐसे बेबी को भरपूर मात्रा में विटामिंस और प्रोटीन मिलेंगे
सवाल: मेरा बेबी है वो ठीक से खाना नहीं खाता तो उसे किस तरह खिलाऊँ खाना
उत्तर: हेलो
बच्चे जब शुरुआत में दूध के बाद कुछ सॉलिड चीजें लेना शुरू कर ते है ं तो एक दम से उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर पाते और खाना नहीं चाहते
या तो उन्हें उनका स्वाद अच्छा नहीं लगता या उनकी थिकनेस के कारण वह नहीं खाना चाहते
क्योंकि उन्हें खाना गटकने की आदत नहीं होती
और बच्चे उसे ठीक से पचा नहीँ पाते।
और उन्हें दस्त की प्रॉब्लम होती है
इसलिए बच्चों को लिक्विड के बाद डायरेक्ट
सॉलि़ड ना दें कर सेमी सॉलि़ड फूड देना चाहिए ।
सेमी सॉलि़ड फूड में सेरेलक दाल और चावल की मिक्स पतली खिचड़ी दलिया की खिचड़ी या दलिया का खीर चावल का खीर फलों की स्मूदीज या फ्रूट शेक देना शुरू करें
बच्चा जब यह सब चीजें खाने लगे तो एक या दो माह बाद उसे यही सब चीजें थोड़ा गाढ़ा करके दे।
और साथ में दाल चावल मसलकर और दूध रोटी मसल का या दाल रोटी मसलकर खिलाएं
और जब बच्चा ऐसे भी खाने लगे तो उसके 2 महीने बाद फिर नॉर्मल खाना बच्चे को खिलाना शुरू करें
स्टेप बाई स्टेप बच्चों के आहार को गाढ़ा करने से बच्चे आसानी से डाइजेस्ट कर लेते हैं और खाना भी सीख जाते हैं।
इससे बेबी का वजन जरूर बढेगा।