समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा 3 मंथ का एच उसे सुखी खासी हो गाय है क्या उपचार करे
उत्तर: अगर छोटे बच्चे को सूखी खांसी हो जाती है तो उसकी वजह से बहुत परेशानी होता है जैसे कि वह बच्चे की गले पर भी बुरा असर पड़ता है| लेकिन आप बिल्कुल चिंता ना करें इसके बहुत सारे उपाय हैं जिसे आप बच्चे को आजमा कर देखें| और भरोसा रखिए बच्चा बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा lज्यादातर बच्चे को सूखी खांसी तभी आती है जब बच्चे का गला सूख जाता हैl इसलिए इस समय आपको बच्चे को ज्यादा दूध पिलाने की जरूरत होती है थोड़ी थोड़ी देर में आप बच्चे को दूध पिलाते रहे| आप बच्चे को जब भी sulati है तो उनका सिर थोड़ा सा ऊंचा करके sulaye इसके लिए आप बच्चे के सर पर एक छोटा सा तकिया लगा सकते हैं| सूखी खांसी के लिए सबसे अच्छा और आसान उपाय बच्चे को भाप देना होता है इसलिए आप छोटे बच्चे को भाप दे सकती है लेकिन भाप देने के समय आप सावधानी रखें| आप चिंता बिल्कुल ना करें बच्चा बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा बस आप यह उपाय कुछ दिन तक के करते रहे और एक बात का ध्यान रखिए जब आप बच्चे को सुला आएगी तब पंखा चालू बिल्कुल ना करें| और अगर यह खांसी बहुत दिन तक की बना रहा घरेलू उपचार करने के बाद भी ठीक नहीं होता है तो आप डॉक्टर की सलाह लें
सवाल: मेरा बेबी 7 मंथ का ह उसको बलगम वाली खासी मे उसे क्या दू की उसकी खासी तिक हो जायें
उत्तर: ऍक बूँद शहद मि ऍक बूँद अदरक के रस की मिला कर अपनी उँगली से दिन में ऍक दो बार खिलायें ज़्यादा नही सिर्फ़ थोड़ा सा क्यूकी बेबी अभी छोटा है देखना तुरन्त आराम मिल जेएगा ये मेरा अजमाया हुआ है और मुझे खाँसी से एकदम आराम मिला
सवाल: हेलो मैडम, मेरा बच्चा 8 महीने और 7 दिनों का है। उसे मुझे कितना ml तरबूज़ का जूस देना चाहिए?
उत्तर: यह बच्चे पर निर्भर करता है कि वह कितना पीना चाहता है। ऐसे भी तरबूज में 80 प्रतिशत पानी होता है जो बच्चे के लिए अच्छा ही है। यह उसे हाइड्रेटेड रखेगा। लेकिन, जरूरत से ज्यादा देने से बचें।